14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थावे में जमीन खोद कर निकाली गयी 320 लीटर स्पिरिट

थावे : पूर्ण शराबबंदी के बाद जिले में पुलिस एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थावे थाना क्षेत्र के धतिवना गांव से जमीन के नीचे गाड़ रहे धंधेबाज को 320 लीटर स्पिरिट के साथ गिरफ्तार कर लिया. थावे थाने के एसआइ कामेश्वर चौधरी को रविवार की देर रात गुप्त सूचना मिली कि धतिवना गांव में स्पिरिट […]

थावे : पूर्ण शराबबंदी के बाद जिले में पुलिस एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थावे थाना क्षेत्र के धतिवना गांव से जमीन के नीचे गाड़ रहे धंधेबाज को 320 लीटर स्पिरिट के साथ गिरफ्तार कर लिया. थावे थाने के एसआइ कामेश्वर चौधरी को रविवार की देर रात गुप्त सूचना मिली कि धतिवना गांव में स्पिरिट की एक बड़ी खेप आनेवाली है. सूचना मिलते ही पुलिस ने धतिवना गांव में छापेमारी की, जहां एक घर के पास स्थित एक खेत में चार लोग पुलिस को स्पिरिट गाड़ते मिले.

पुलिस को देखते ही सभी भागने. पीछा कर पुलिस ने चारों में से एक को पकड़ लिया. उसकी निशानदेही पर जमीन खोद कर सात गैलन में भर कर रखी गयी 320 लीटर स्पिरिट को जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार धंधेबाज धतिवना गांव के वीरेश राम है. उसने बताया कि स्पिरिट उचकागांव थाने के वृंदावन साईं टोला के जितेंद्र सिंह द्वारा पहुंचायी गयी है. भागनेवालों में रामवचन मुसहर, शैलेंद्र दुसाध तथा जितेंद्र सिंह हैं. पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें