11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी में बिजली संकट से लोग बेहाल कभी फ्यूज उड़ने तो कभी ब्रेकर आैर केबल पंक्चर का है बहाना

धनबाद : छुट्टी के दिन भी रविवार को बिजली दिन भर लोगों को परेशान करती रही. इससे पहले शनिवार की रात एक बजे कटी तो सुबह के तीन बजे लौटी. भीषण गरमी में बिजली कटने से लोगों का हाल बेहाल है. ऊर्जा विभाग गरमी से पहले रोज दावा करता रहा कि इस बार गरमी के […]

धनबाद : छुट्टी के दिन भी रविवार को बिजली दिन भर लोगों को परेशान करती रही. इससे पहले शनिवार की रात एक बजे कटी तो सुबह के तीन बजे लौटी. भीषण गरमी में बिजली कटने से लोगों का हाल बेहाल है. ऊर्जा विभाग गरमी से पहले रोज दावा करता रहा कि इस बार गरमी के लिए ऐसे इंतजाम किये जा रहे हैं कि लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी लेकिन उन दावों की पोल खुल गयी. ऊर्जा विभाग के कॉल सेंटर से बताया गया कि शनिवार की रात एक बजे से चार बजे तक बरमसिया फीडर का ब्रेक डाउन हो जाने के कारण रात भर लाइन नहीं रही.

इसके कारण हीरापुर, धैया, मेन लाइन में भी बिजली गुल रही. इसी तरह रविवार को सुबह सात बजे से लेकर देर रात तक 15 बार फ्यूज उड़ा. अधिकारियों ने बताया कि लोड अधिक बढ़ जाने के कारण दिक्कत हुई. इधर गोविंदपुर के कार्यपालक अभियंता उमेश प्रसाद ने बताया कि रविवार को भी शाम के सवा सात बजे से सवा आठ बजे तक डीवीसी ने शेडिंग की.

गाेविंदपुर, बरवाअड्डा व टुंडी में आज नहीं रहेगी पांच घंटे बिजली : धनबाद. गोविदंपुर, कांड्रा, बरवाअड्डा और टुंडी सब-स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में सोमवार को पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी गोविंदपुर के कार्यपालक अभियंता उमेश प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि डीवीसी की ओर से लाइन मेंटेनेंस का काम करने के कारण सोमवार की सुबह नौ बजे से अपराह्न दो बजे दिन तक शट डाउन लिया जायेगा. इस दरम्यान इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल सकेगी.

कब कितनी देर रही बिजली गुल

बरमसिया फीडर : शनिवार रात एक बजे से 3.52 बजे सुबह तक

रेलवे फीडर में रविवार को एक बजे से दो बजे दिन तक

मेन पावर 3.10 से 4 बजे दिन तक

धैया में सुबह 8.30 से 8.31 तक, 8.35 से 8.40 तक, 9.10 से 10 बजे तक, 3.00 से 3.40 दिन तक

बरमसिया फीडर में तीन बजे से चार बजे दिन तक

गरमी में बिजली नहीं रहने के कारण काफी परेशानी हो रही है. एक दिन की बात नहीं, आये दिन किसी ना किसी कारण से लाइन कटती है.

उमेश कुमार, एलसी रोड

बिजली नहीं रहने से घर के सारे लोग परेशान हो जाते हैं. दिन भर काम करने के बाद रात में चैन से सो भी नहीं पाते हैं. गरमी में तो बुरा हाल है.

सुदिप्तो सिन्हा, हीरापुर

शायद ही ऐसा दिन होगा जब बिजली ना कटती हो. सभी लोग परेशान हैं. प्रशासन और सरकार को भी इस पर कोई कार्रवाई करनी चाहिए.

मनोज अग्रवाल, पार्क मार्केट

बिजली का बिल अगर एक माह भी देने में देर हो जाती है तो विभाग तुरंत लाइन काट देता है, लेकिन 24 घंटे में 14 घंटे भी ठीक से बिजली नहीं मिलती है.

संतोष नीरज, हीरापुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें