22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा जिलाध्यक्ष की हत्या. शहर के कुछ इलाके पुलिस छावनी में तब्दील

कट्टा, चश्मा व कॉल डिटेल से खुल सकता है हत्या का राज युवा राजद जिलाध्यक्ष की हत्या ने जहां पुलिस प्रशासन के दावे की पोल खोल दी है. वही कई प्रश्न खड़े हो गये हैं, जिसका जबाव देना प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है. हालांकि हत्या के बाद इसका कारण स्पष्ट नहीं हो […]

कट्टा, चश्मा व कॉल डिटेल से खुल सकता है हत्या का राज

युवा राजद जिलाध्यक्ष की हत्या ने जहां पुलिस प्रशासन के दावे की पोल खोल दी है. वही कई प्रश्न खड़े हो गये हैं, जिसका जबाव देना प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है. हालांकि हत्या के बाद इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
सहरसा सिटी : युवा राजद जिलाध्यक्ष की हत्या के बाद घटनास्थल से बरामद कट्टा, चश्मा व मृतक के मोबाइल से हत्या का राज खुल सकता है. इसमें अहम भूमिका चश्मा निभा सकता है.
आखिर चश्मा किसका है और उसका मृतक से क्या संबंध था. जब तक पुलिस चश्मा के मालिक की पहचान नहीं करेगी, तब तक शायद हत्या का राज नही खुल पायेगा. हालांकि पुलिस जल्द ही परदा उठाने का दावा कर रही है. पुलिस के इस दावे में कितना दम है, यह तो आनेवाला समय ही बता सकता है. लोगों की नजर पुलिसिया अनुसंधान पर टिकी है
कि कितनी देर के बाद पुलिस हत्या के राज से परदा उठा पायेगी. रविवार की सुबह हत्या की खबर फैलते ही राजनीतिज्ञों व आम लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण है. इसको देखते हुए शहर खासकर हटियागाछी, सूबेदारी टोला, बायपास को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. खुद एसपी हरेक गतिविधि पर नजर बनाये हुए हैं.
बोर्ड गठित कर हुआ पोस्टमार्टम
सदर अस्पताल में रविवार की अहले सुबह डीएम के निर्देश पर बोर्ड गठित कर श्याम सुंदर दास तांती के शव का पोस्टमार्टम किया गया. मजिस्ट्रेट सत्तरकटैया सीओ की मौजूदगी में तीन सदस्यीय टीम ने पोस्टमार्टम किया. टीम में शामिल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार, डॉ नीरज कुमार नीरव, डॉ हरिशेखर भारती ने बताया कि श्याम सुंदर दास तांती की धारदार हथियार के साथ-साथ गोली मार हत्या की गयी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दिया जायेगा.
पिता की भी हुई थी हत्या
राजद नेता की हत्या के बाद लोगों में उनके पिता की हुई हत्या की भी चर्चा होने लगी. लोगों ने कहा कि 1992 में जमीन विवाद में मृतक श्याम सुंदर दास तांती के पिता युगल दास की भी हत्या कर दी गयी थी. पुत्र की हत्या ने मामले को ताजा कर दिया है. लोगों ने प्रशासन से अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. मालूम हो कि मृतक श्याम सुंदर दास तांती पांच भाइयों में चौथे नंबर पर थे. घटना पर आक्रोश व्यक्त करते उनके भाई गरीब दास, रोहिन दास, प्रेम कुमार दास, सुशील दास ने भी किसी अपने पर ही हत्या करने का शक जाहिर करते न्याय दिलाने की मांग की है.
इलाका पुलिस छावनी में तब्दील
पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही लोगों का आक्रोश फूट पड़ा, लोगों ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश का इजहार किया, लेकिन सदर थानाध्यक्ष ने सूझबूझ का परिचय देते हुए लोगों को शांत करा जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लेने की बात कही. लोगों के बाद आक्रोश देख घटनास्थल सहित मृतक के आवास के इर्द-गिर्द के क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
एसपी के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी अरविंद कुमार, सिमरी डीएसपी अजय नारायण यादव, प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार, इंस्पेक्टर उमाशंकर कामत, सिमरी थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, सौरबाजार थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, बनगांव थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद, बिहरा थानाध्यक्ष सरवर आलम, सदर थाना के पुअनि नीतेश कुमार, सुमन कुमार सहित अन्य थाना की पुलिस मौके पर मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें