13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द

पूर्णिया : वरीय उप समाहर्ता सह आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि तूफान की संभावना के मद्देनजर सभी प्रखंड व अंचल स्तर के अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं. साथ ही जिला स्तर पर भी तैयारी आरंभ की गयी है. प्रभारी डीएम सह उप विकास आयुक्त राम शंकर ने […]

पूर्णिया : वरीय उप समाहर्ता सह आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि तूफान की संभावना के मद्देनजर सभी प्रखंड व अंचल स्तर के अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं. साथ ही जिला स्तर पर भी तैयारी आरंभ की गयी है. प्रभारी डीएम सह उप विकास आयुक्त राम शंकर ने बताया कि अलर्ट के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही सभी अधिकारी व कर्मियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है.

बताया कि जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल सोमवार को पुन: पूर्णिया पहुंचेंगे, जिसके बाद स्थिति का अवलोकन कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संवेदनशील है सीमांचल व कोसी
मौसम वैज्ञानिक डॉ देवन कुमार चौधरी के अनुसार गर्मी के मौसम में सीमांचल और कोसी के इलाके में इस तरह के तूफान अक्सर आते हैं. दरअसल हिमालय क्षेत्र के मैदानी भाग में इस मौसम में निम्न दाब का क्षेत्र बनता है. इस कारण यहां डिप्रेशन का क्षेत्र तैयार होता है. हवा हमेशा उच्च दाब से निम्न दाब की ओर चलती है.
इस क्षेत्र में निम्न दाब होने की वजह से समुद्र से तेज गति से हवा आती है और तबाही लाती है. जितनी तेज हवा होती है उतना ही नुकसान होता है. गत वर्ष जो तूफान आया था वह तेज हवा स्क्वाल( चक्रवात) था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें