पूर्णिया : वरीय उप समाहर्ता सह आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि तूफान की संभावना के मद्देनजर सभी प्रखंड व अंचल स्तर के अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं. साथ ही जिला स्तर पर भी तैयारी आरंभ की गयी है. प्रभारी डीएम सह उप विकास आयुक्त राम शंकर ने बताया कि अलर्ट के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. साथ ही सभी अधिकारी व कर्मियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है.
बताया कि जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल सोमवार को पुन: पूर्णिया पहुंचेंगे, जिसके बाद स्थिति का अवलोकन कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.