8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीटीएस नाथनगर के प्रशिक्षु डीएसपी सस्पेंड

सीटीएस में प्रशिक्षु डीएसपी रणजीत कुमार रजक को निलंबित करने के आदेश का पत्र आठ अप्रैल को सरकार के संयुक्त सचिव ने भेजा एसडीजेएम पटना द्वारा संज्ञान लिये जाने पर आर्थिक अपराध में संलिप्त पाया गया आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 23/12 के तहत डीएसपी पर 420, 468, 473, 120बी धाराएं लगायी गयीं निलंबन के […]

सीटीएस में प्रशिक्षु डीएसपी रणजीत कुमार रजक को निलंबित करने के आदेश का पत्र आठ अप्रैल को सरकार के संयुक्त सचिव ने भेजा

एसडीजेएम पटना द्वारा संज्ञान लिये जाने पर आर्थिक अपराध में संलिप्त पाया गया
आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 23/12 के तहत डीएसपी पर 420, 468, 473, 120बी धाराएं लगायी गयीं
निलंबन के दौरान डीएसपी का मुख्यालय कोसी प्रमंडल सहरसा डीआइजी के कार्यालय में होगा
भागलपुर : नाथनगर स्थित सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय में प्रशिक्षु डीएसपी रणजीत कुमार रजक को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्हें आर्थिक अपराध में शामिल पाये जाने पर सरकार ने यह कदम उठाया है. सरकार के संयुक्त सचिव देव नारायण मंडल ने डीएसपी के सस्पेंशन के आदेश का पत्र आठ अप्रैल को जारी किया है. डीएसपी रणजीत कुमार रजक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय कोसी प्रमंडल सहरसा के डीआइजी का कार्यालय बनाया गया है. रणजीत कुमार रजक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी संचालित का जिक्र पत्र में किया गया है.
सीटीएस नाथनगर के…
एसडीजेएम ने लिया था संज्ञान : प्रशिक्षु डीएसपी रणजीत कुमार रजक पर आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या 23/12 के तहत 20 अक्तूबर 2012 को केस दर्ज किया गया था. 11 मई 2015 को एसडीजेएम पटना की कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया और उन्हें आर्थिक अपराध में संलिप्त पाया गया.
पुलिस आर्थिक अपराध इकाई के आइजी ने डीएसपी के विरुद्ध पांच जनवरी 2016 को जांच के बाद पत्र जारी किया था. उन पर 420, 468, 473, 120बी भादवि की धाराएं लगायी गयीं. इसके बाद ही सरकार ने उन्हें बिहार सरकारी सेवक वर्गीकरण नियंत्रण अपील नियमावली 2005 के नियम 9 (1) (ग) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
इन्हें भेजी गयी प्रतिलिपि
डीएसपी रजक को सस्पेंड किये जाने को ले संयुक्त सचिव द्वारा जारी किये गये पत्र की प्रतिलिपि राजकीय मुद्रणालय गुलजारबाग के अधीक्षक, पटना के ई गजट कोषांग के सचिव, डीजीपी, सभी आइजी, सभी डीआइजी, डीआइजी कोसी प्रमंडल सहरसा, सभी डीएम, सभी एसपी, सीटीएस नाथनगर के प्राचार्य,
रणजीत कुमार रजक व गृह (आरक्षी) विभाग को भी भेज दी गयी है. डीजीपी से अनुरोध किया गया है कि वे डीएसपी रणजीत कुमार रजक को पत्र की एक प्रति उपलब्ध करा कर तामिला प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें