आलिम व इंटर में आठ अभ्यर्थी हुए शामिल
Advertisement
मदरसा इसलामिया चांदा में हुई शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा
आलिम व इंटर में आठ अभ्यर्थी हुए शामिल दो पदों के लिए ली गयी मौखिक व लिखित परीक्षा जैक को भेजी जायेगी सफल अभ्यर्थियों की सूची गोड्डा : जिला मुख्यालय के प्लस टू हाइस्कूल में मदरसा इसलामिया चांदा में शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा संपन्न हो गयी है. लिखित व मौखिक दो प्रकार की परीक्षाएं ली […]
दो पदों के लिए ली गयी मौखिक व लिखित परीक्षा
जैक को भेजी जायेगी सफल अभ्यर्थियों की सूची
गोड्डा : जिला मुख्यालय के प्लस टू हाइस्कूल में मदरसा इसलामिया चांदा में शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा संपन्न हो गयी है. लिखित व मौखिक दो प्रकार की परीक्षाएं ली गयी. मदरसा के सचिव फिरोज शाह ने बताया कि आलिम व इंटर ट्रेंड शिक्षक के दो पदों के लिए परीक्षा ली गयी. इंटर ट्रेंड में कुल आठ अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि आवेदकों की संख्या 10 थी. वहीं आलिम में शिक्षक पद के बहाली के लिए कुल 10 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.
परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गयी.
बताया कि परीक्षा के संचालन के लिए विषय विशेषज्ञों को बुलाया गया था. विषय विशेषज्ञ के रूप में लाल मोहम्मद अंसारी, शमसूल हक थे. साथ ही बताया कि लिखित परीक्षा के लिए 80 अंक व मौखिक परीक्षा के लिए 20 अंक निर्धारित किये गये थे. सफल अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर जैक को अनुमोदन के लिए भेजी जायेगी. इसके बाद ही शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement