पाकुड़ : झारखंड अधिविध परिषद रांची के सचिव मोहन चांद मुकीम ने रविवार को जिदातो बालिका उच्च विधालय में चल रही वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2016 के मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण किया. क्रम में श्री मुकीम ने प्रधान परीक्षकों एवं सह परीक्षकों द्वारा मूल्यांकित प्रश्न सह उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन किया.
वहीं परिसर में सीसीटीवी की निगरानी में चल रहे मूल्यांकन कार्य पर संतोष व्यक्त किया. श्री मुकीम ने कहा कि हमारा प्रयास 10 मई तक मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित करना है. उन्होंने मूल्यांकन कार्य 19 अप्रैल तक पूरा किये जाने की बात कही है. वही इस दौरान जिदातो इंटरमीडिएट महाविद्यालय का निरीक्षण किया.
मौके पर प्रधान परीक्षक शिवचंद, मोती चांद राम, बिनोद पांडेय, बिनय कुमार भगत, दिलीप कुमार भगत, अनामिका हेंब्रम, कौशर कबीर, कैलाश झा, मेरी किस्कू, रिंकू कुमारी के अलावे महाविद्यालय की सचिव शुक्ला दत्ता मौजूद थीं.