19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूलर व पंखे की मांग बढ़ी पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार दाम में तेजी

बक्सर : गरमी बढ़ते ही बाजार में पंखा, कूलर, एसी आदि की दुकानों में भीड़ बढ़ने लगी है. हालांकि शुरुआती गरमी होने के कारण बिक्री में तेजी नहीं आयी है. इस बार का बाजार पिछले साल के बाजार की तुलना में फिलहाल कमजोर है. मगर फिर भी दुकानदारों ने स्टॉक ठीक-ठाक बना रखा है और […]

बक्सर : गरमी बढ़ते ही बाजार में पंखा, कूलर, एसी आदि की दुकानों में भीड़ बढ़ने लगी है. हालांकि शुरुआती गरमी होने के कारण बिक्री में तेजी नहीं आयी है. इस बार का बाजार पिछले साल के बाजार की तुलना में फिलहाल कमजोर है. मगर फिर भी दुकानदारों ने स्टॉक ठीक-ठाक बना रखा है और दुकानदारों को उम्मीद है कि पिछले वर्ष से ज्यादा इस बार का कारोबार होगा.

कूलर-पंखा बेचने वाले दुकानदारों ने हालांकि अभी से तैयारी कर रखी है, मगर ग्राहक अपेक्षाकृत कम पहुंच रहे हैं. एक दुकानदार ने बताया कि पिछले वर्ष अप्रैल महीने में जो बिक्री हुई थी उससे कम बिक्री इस बार के अप्रैल महीने में हो रही है. हालांकि पंखा, कूलर की कीमतें इस वर्ष कुछ तेज हुई हैं.

सिंफोनी के ब्रांडेड कूलर की कीमत मॉडल के हिसाब से 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये तक बढ़ी है. वहीं, 8500 रुपये में पिछले वर्ष बिके देशी और पुराने मॉडल के कूलर इस बार 9300 रुपये से अधिक में मिल रहे हैं, जिससे इसकी कीमत में एक हजार रुपये तक का इजाफा हो गया है. किसानों की फसल कट गयी है और दुकानदारों को आशा है कि खरीदार अब जुटेंगे. क्योंकि किसानों के जेब में पैसे आने वाले हैं.

टाउन थाने के समीप दुकानदार चलाने वाले दुकानदार राजेश कुमार कहते हैं कि फिलहाल एवरेज बाजार है और बिक्री तेज होने की उम्मीद है. हम लोगों ने दुकान में माल अच्छी बिक्री की आशा पर मंगा लिया है, जिससे उम्मीद है कि अगले महीने में कूलर-एसी और पंखे का बाजार तेज होगा. उन्होंने संभावना जतायी कि किसानों की जेब अगले महीने से मजबूत हो जायेगी तब खरीदारी होगी, क्योंकि खेतों की फसल कट चुकी है.

वहीं दूसरी ओर ज्योति चौक के पास कूलर एसी बेचने वाले संतोष कुमार कहते हैं कि इस बार ब्रांडेड कूलर का बाजार दिखायी पड़ रहा है. लोग सिंफोनी जैसे कूलर को पसंद कर रहे हैं. सिंफोनी के अच्छे मॉडल ग्राहक ज्यादा पसंद करके ले जा रहे हैं, क्योंकि उसमें कूलिंग भी अच्छी है. वहीं आधे दाम पर बिकने वाले लोकल ब्रांड कूलरों को ग्राहक तरजीह नहीं दे रहे हैं.
ज्योति चौक पर ही कूलर-पंखा बेचने वाले नंदकुमार सिंह कहते हैं कि इस बार दुकानदारों ने जो खरीद की है उसमें महंगा माल मिला है. बाजार को देखते हुए 200 रुपये से 300 रुपये तक के मार्जिन पर ही ग्राहकों को कूलर बेचना होगा. दुकानदार ने बताया कि पटना से तथा अन्य बड़े बाजार से जिन दुकानदारों ने खरीद की है उन्हें बचत तो मिल जायेगी मगर लोकल स्थानीय तौर पर खरीद बिक्री करने वाले दुकानदारों को बहुत कम मुनाफा मिलेगा.
बाजार में दाम
सामान-ब्रांडेड
सीलिंग पंखा-1100 रुपये से लेकर 3200 रुपये तक
कूलर-5 हजार रुपये से लेकर 12 हजार रुपये तक
टेबुल पंखा-1400 रुपये से लेकर 2400 रुपये तक
फ्रिज-10 हजार रुपये से लेकर 35 हजार रुपये तक
एसी-25 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक
लोकल कूलर-9 हजार से लेकर 12 हजार रुपये तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें