बक्सर : गरमी बढ़ते ही बाजार में पंखा, कूलर, एसी आदि की दुकानों में भीड़ बढ़ने लगी है. हालांकि शुरुआती गरमी होने के कारण बिक्री में तेजी नहीं आयी है. इस बार का बाजार पिछले साल के बाजार की तुलना में फिलहाल कमजोर है. मगर फिर भी दुकानदारों ने स्टॉक ठीक-ठाक बना रखा है और दुकानदारों को उम्मीद है कि पिछले वर्ष से ज्यादा इस बार का कारोबार होगा.
कूलर-पंखा बेचने वाले दुकानदारों ने हालांकि अभी से तैयारी कर रखी है, मगर ग्राहक अपेक्षाकृत कम पहुंच रहे हैं. एक दुकानदार ने बताया कि पिछले वर्ष अप्रैल महीने में जो बिक्री हुई थी उससे कम बिक्री इस बार के अप्रैल महीने में हो रही है. हालांकि पंखा, कूलर की कीमतें इस वर्ष कुछ तेज हुई हैं.
सिंफोनी के ब्रांडेड कूलर की कीमत मॉडल के हिसाब से 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये तक बढ़ी है. वहीं, 8500 रुपये में पिछले वर्ष बिके देशी और पुराने मॉडल के कूलर इस बार 9300 रुपये से अधिक में मिल रहे हैं, जिससे इसकी कीमत में एक हजार रुपये तक का इजाफा हो गया है. किसानों की फसल कट गयी है और दुकानदारों को आशा है कि खरीदार अब जुटेंगे. क्योंकि किसानों के जेब में पैसे आने वाले हैं.
टाउन थाने के समीप दुकानदार चलाने वाले दुकानदार राजेश कुमार कहते हैं कि फिलहाल एवरेज बाजार है और बिक्री तेज होने की उम्मीद है. हम लोगों ने दुकान में माल अच्छी बिक्री की आशा पर मंगा लिया है, जिससे उम्मीद है कि अगले महीने में कूलर-एसी और पंखे का बाजार तेज होगा. उन्होंने संभावना जतायी कि किसानों की जेब अगले महीने से मजबूत हो जायेगी तब खरीदारी होगी, क्योंकि खेतों की फसल कट चुकी है.