19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस खौफ के बीच लेने पड़े अग्नि के सात फेरे

मीरगंज में कर्फ्यू के बीच शादी समारोह पर भी लगा ग्रहण शादी समारोह में शामिल होने आये रिश्तेदारों को भी पुलिस ने पीटा पुलिस की पाबंदी के कारण शादी का जश्न भी खौफ मेें बदला मीरगंज : इनका क्या कसूर है. चंद लोगों के जज्बात का खामियाजा इन्हें भी भुगतना पड़ रहा है. पुलिस के […]

मीरगंज में कर्फ्यू के बीच शादी समारोह पर भी लगा ग्रहण

शादी समारोह में शामिल होने आये रिश्तेदारों को भी पुलिस ने पीटा
पुलिस की पाबंदी के कारण शादी का जश्न भी खौफ मेें बदला
मीरगंज : इनका क्या कसूर है. चंद लोगों के जज्बात का खामियाजा इन्हें भी भुगतना पड़ रहा है. पुलिस के खौफ के बीच अग्नि के सात फेरे लेने पड़े. शादी के जश्न की तैयारियां खौफ में बदल गयी थीं. शादी की तैयारी काफी धूमधाम से की गयी थी. पूरी तैयारियां मैरेज हॉल में थीं. दुल्हन पक्ष से लेकर रिश्तेदारों की खातिरदारी के लिए लाखों रुपये खर्च किये जा चुके थे. पुलिस ने शादी के लिए आनेवालों को भी रोक दिया.
यहां तक की दूल्हे के भाई को भी पुलिस के डंडे का शिकार होना पड़ा. सगे-संबंधी और रिश्तेदारों को शादी में शामिल नहीं होने दिया गया. जैसे-तैसे शादी संपन्न हुई. बता दें कि मीरगंज पूरब मुहल्ला वार्ड नं 10 के बैद्यनाथ सोनी के पुत्र गोविंदा कुमार सोनी की शादी कटेया वार्ड 05 के खुदी छापर गांव निवासी शिवनारायण वर्मा की बेटी पूजा के साथ 16 अप्रैल को मीरगंज के श्रीराम वाटिका मैरेज हॉल में होनी थी. दुल्हन पक्ष के लोग 15 अप्रैल को पहुंच चुके थे. बैंड-बाजा और रिश्तेदार नहीं पहुंच सके. खाना बनानेवाले तक को पुलिस ने रोक दिया. किसी तरह शादी की रश्म पूरी की गयी. इस बीच दूल्हे के भाई संदीप की भी पुलिस ने पिटाई कर डाली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें