14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लग्न के कारण गांधी सेतु व एनएच पर बढ़ा वाहनों का दबाव, सरपट दौड़ने के बजाय दिन भर रेंगते रहे वाहन

पटना सिटी: लग्न के कारण महात्मा गांधी सेतु व राष्ट्रीय उच्च पथ पर वाहनों के परिचालन का गणित रविवार को बिगड़ गया. वाहनों के दबाव से सफर करनेवाले कामोवेश हर एक यात्री को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. सुबह से ही रुक-रुक कर लगते जाम की वजह से वाहनों की रफ्तार दम तोड़ती […]

पटना सिटी: लग्न के कारण महात्मा गांधी सेतु व राष्ट्रीय उच्च पथ पर वाहनों के परिचालन का गणित रविवार को बिगड़ गया. वाहनों के दबाव से सफर करनेवाले कामोवेश हर एक यात्री को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. सुबह से ही रुक-रुक कर लगते जाम की वजह से वाहनों की रफ्तार दम तोड़ती रही.

सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक फिर दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक एनएच पर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से लेकर दीदारगंज टॉल प्लाजा तक जाम की स्थिति पूरब में व पश्चिम में मीठापुर बस स्टैंड तक बन गयी थी. इधर, सेतु पर भी दोनों लेन में रुक-रुक कर वाहनों की रफ्तार थम रही थी. जाम में फंसे ट्रक,बस बोलेरो, ट्रैक्टर, कार आदि वाहनों की लंबी कतार थी, जो सरपट दौड़ने के बजाय रेंग रही थी.जाम में बरातियों के कई वाहन फंसे थे.

40 हजार वाहनों का दबाव : एक अनुमान के मुताबिक एनएच व गांधी सेतु पर प्रतिदिन 40 हजार से अधिक वाहन गुजरते हैं. हर दिन वाहनों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वाहन चालकों में तेजी से आगे निकले की होड़ (ओवरटेक )मची रहती है. ऐसे में जहां-तहां जाम लग जाता है. एनएच पर मानो ट्रैफिक नियम चालकों के लिए कोई मायने नहीं रखता है.सच्चाई यह भी है कि ओवरटेक खेल को रोकने – टोकनेवाला कोई नहीं होता है.
मालवाहक वाहनों व ट्रकों को रोका :यातायात थानाध्यक्ष फारुख हुसैन ने बताया कि लगन की वजह से वाहनों का दबाव बढ़ गया है. हालांकि, जाम से निबटने के लिए बाद में एनएच व गांधी सेतु पर मालवाहक वाहनों व ट्रकों को रोक दिया गया. इसके बाद यात्री वाहनों को निकाला गया, तो जाम से थोड़ी लोगों को राहत मिली, वह भी दोपहर के बाद, लेकिन शाम होते ही समस्या गहरा गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें