सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 25 नंबर वार्ड स्थित सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल मतदान केंद्र पर माकपा व तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. रविवार की दोपहर करीब 1.25 बजे कांग्रेस समर्थित माकपा उम्मीदवार अशोक भट्टाचार्य अपने निर्वाचन क्षेत्र के लगभग सभी मतदान केंद्रों का दौरा करते हुए सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल पहुंचे. इसके बाद वहां का माहोल अचानक गर्म हो गया.
अशोक भट्टाचार्य ने तृणमूल छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष निर्णय राय व उपस्थित तृणमूल समर्थकों के सामने से हिंदी हाई स्कूल मतदान केंद्र में प्रवेश किया. यह दृश्य छात्र संगठन के अध्यक्ष निर्णय राय व इंद्राणी सरकार को नागवार गुजरा. अशोक भट्टाचार्य के साथ उनके एक समर्थक सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल के मुख्य द्वार से प्रवेश करने की कोशिश की. इसी को लेकर इंद्राणी सरकार काफी उत्तेजित हो गयीं.
उन्होंने अर्धसैनिक बल के जवानों पर चिल्लाना शुरू कर दिया. जवानों ने अशोक भट्टाचार्य के उस समर्थक को प्रवेश पर रोक लगा दी. इसके बाद केंद्रीय अर्धसैनिक बल की उपस्थिति में मतदान केंद्र के सौ मीटर के दायरे के भीतर तृणमूल व माकपा समर्थकों के बीच कहासुनी शुरू हुई. यह कहासुनी एक बड़ी झड़प का रूप ले रही था कि तभी अर्धसैनिक बल के जवानों ने स्थिति को काबू में करते हुए दोनों पक्षों को मतदान केंद्र से दूर खदेड़ा. घटना के कुछ ही देर के बाद जिला तृणमूल अध्यक्ष रंजन सरकार व कृष्ण चंद्र पाल अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.