25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवन नालसा योजना का लगा विधिक जागरूकता शिविर

लोगों ने जाना कानून की बारीकियां जामताड़ा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जामताड़ा प्रखंड के सात विभिन्न स्थानों में सेवन नालसा स्कीम के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लगा कर लोगों को विधिक जानकारी दी […]

लोगों ने जाना कानून की बारीकियां

जामताड़ा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जामताड़ा प्रखंड के सात विभिन्न स्थानों में सेवन नालसा स्कीम के तहत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लगा कर लोगों को विधिक जानकारी दी गयी. इसके लिए सात कमेटी का गठन किया गया था. जिसमें अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे.
गायछांद ग्वाला मुहल्ले में मुकेश कुमार सिंह टू ने मानव तस्करी, वाणिज्य संबंधी विषय पर मोहड़ा गांव में अमित कुमार सिंह पीएलभी ने असंगठित मजदूर नशा उन्मूलन, आदिवासी के अधिकार एवं संरक्षक एवं प्रभावी योजना, गरीबी उन्मूलन के प्रभावी योजना, मानसिक रूप से विक्षिप्त के अधिकार आदि विषय पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सरिता कुमारी वर्मण,
मुक्ता मंडल, मो अजहरूद्दीन, सुभाष चौक पर पुष्पा शर्मा, बस पड़ाव में राजेंद्र शर्मा, रानीगंज गांव में श्रीमती लक्ष्मी दूबे, मिडिल स्कूल बुधुडीह में अधिवक्ता नंदन सिन्हा, सुखदेव राणा, मुकेश कुमार सिंह ने आयोजित शिविर में संबोधित किया और विधिक जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें