13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी…

कड़ी धूप व लू भी श्रद्धालुओं को रामनवमी के मौके पर निकाली गयी शोभायात्रा में शामिल होने से नहीं रोक सका. भीषण गरमी में भी जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को उत्साह देखते बन रहा था. औरंगाबाद सदर : शहर की शाहपुर ठाकुरबाड़ी से दोपहर तीन बजे रामरथ के साथ एक विशाल शोभायात्रा निकली, जिसमें जनसैलाब […]

कड़ी धूप व लू भी श्रद्धालुओं को रामनवमी के मौके पर निकाली गयी शोभायात्रा में शामिल होने से नहीं रोक सका. भीषण गरमी में भी जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को उत्साह देखते बन रहा था.
औरंगाबाद सदर : शहर की शाहपुर ठाकुरबाड़ी से दोपहर तीन बजे रामरथ के साथ एक विशाल शोभायात्रा निकली, जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा. रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी… गीत के धून पर नाचते व झूमते रामभक्तों का जत्था नगर थाना होते हुए पुरानी जीटी रोड पर पहुंचा. रामभक्तों के जय श्रीराम के जयघोष पूरा वातावरण गुंजयामान हो रहा था.
शोभायात्रा धर्मशाला चौक व पुरानी जीटी रोड होते हुए रमेश चौक पहुंचा, जहां कुछ देर तक भक्ति गीतों का दौर चला. जुलूस के संकटमोचन मानस मंदिर व गणपति मंदिर परिसर के पास पहुंचते ही पहले से इंतजार में खड़ी महिलाएं काफी उत्साहित दिखीं. उनके चेहरों पर भक्ति का भाव साफ झलक रहा था.इस दौरान शोभायात्रा को देखने के लिए सड़कों के किनारे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बच्चे-बूढ़े व बड़े भी भगवान राम की एक झलक देखने को लालायित दिखे.
अक्षरधाम मंदिर देख कर लोग हुए भाव-विभोर : सरस्वती सुशोभित समिति द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा में वानर सेना व कई मुहल्लो से आयी झांकियां आकर्षण के केंद्र रहे. शोभायात्रा में काली क्लब, सत्येंद्रनगर, ब्लॉक, विराटपुर अखाड़ा, शाहपुर अखाड़ा व रामाबांध अखाड़ा सहित अन्य मुहल्लों से झांकियां निकाली गयीं. शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण मां काली क्लब व मां शक्ति समिति द्वारा बनाये गये अक्षरधाम मंदिर का प्रारूप रहा, जिसे देख कर लोग भाव विभोर हो गये. इसके अलावा विराटपुर मुहल्ले के कलाकार शोभायात्रा में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, अंगद, सुग्रीव, हनुमान व जटायु समेत वानर सेना का रूप धर कर शामिल हुए. बनारस से मंगवाये गये रथ पर भगवान राम, माता सीता व लक्ष्मण के दर्शन के लिए लोग लालायित दिखे.
ढोल-नगाड़े व घोडे भी दिखे : शोभायात्रा में सरस्वती सुशोभित समिति व सत्येंद्र नगर रामनवमी पूजन समिति द्वारा शामिल किये गये दर्जनों घोड़े व पारंपरिक ढोल-नगाड़ों ने भी लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा. घुडसवार एक से एक करतब दिखा रहे थे.
सत्येंद्रनगर से निकले जुलूस में शामिल भगवान हनुमान की विशाल प्रतिमा भी आकर्षण की केंद्र रही. साथ ही, बाइक पर सवार सैकड़ों रामभक्त जय श्रीराम का जयघोष करते दिखे.
पारंपरिक शस्त्रों का खूब हुआ प्रदर्शन
शोभायात्रा में रफीगंज, मदनपुर, देव, बारुण व जोगिया समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों से भी रामभक्त शामिल हुए. लाठी-डंडा आदि पारंपरिक शस्त्रों के साथ शामिल रामभक्त प्रदर्शन करते दिखे.
आपसी सौहार्द के बीच शोभायात्रा ने नगर भ्रमण किया. इसके अलावा शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल, हिंदू युवा व संस्कार भारती आदि संगठनों के लोग भी अपनी-अपनी भूमिका निभाते दिखे. संस्कार भारती के कलाकार भक्ति गीतों पर डांडिया की प्रस्तुति दे रहे थे, तो अभाविप के कार्यकर्ता जुलूस को व्यवस्थित करने में व्यस्त थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें