मुजफ्फरपुर : हादसे की खबर सुनकर शनिवार की शाम नगर विधायक सुरेश कुमार शर्मा ने रसूलपुर जिलानी मोहल्ले में स्थित सौरभ के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिया. श्री शर्मा ने देर रात मानव संसाधन विकास मंत्री, भारत सरकार को पत्र लिखकर इस मामले की जांच कराने की भी मांग की. पत्र में लिखा है कि सौरभ पांडेय आइआइटी, गुवाहाटी का होनहार छात्र था.
14 अप्रैल को शाम साढ़े चार बजे उसके पिता को फोन आया कि सौरभ क्रिटिकल स्थिति में है. इसके 10 मिनट बाद फोन किया तो बताया गया कि ही इज नो मोर. अभिभावक को मौत के बारे में सही जानकारी नहीं दी जा रही है. आखिर मौत का कारण क्या है? विधायक ने एचआरडी मंत्री से आग्रह किया है कि अपने स्तर से जांच करा सही तथ्य से घरवालों को अवगत करायें.