देवघर : समाहरणालय में संताल परगना इंडस्ट्रीयल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (स्पीयाडा) की बैठक डीसी सह एमडी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योग स्थापित करने के लिए प्राप्त नौ आवेदनों की स्वीकृति दी गयी. नये उद्योगों में राइस मिल, स्मॉल स्टील, होमियोपैथ दवा की फैक्टरी है.
इन उद्योगों के चालू होने से करीब 70 बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. उद्यमियों को वर्गफीट की राशि के हिसाब से जमीन आवंटित की गयी. डीसी ने सभी उद्यमियों का साक्षात्कार भी लिया व छह माह के अंदर कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू करने निर्देश दिया है. साथ ही दो वर्ष के अंदर फैक्टरी में उत्पादन शुरू करने का निर्देश दिया गया. नियम व शर्तों के तहत जिन उद्यमियों को जमीन आवंटित की गयी, उन्हें अपने निवेश का 25 फीसदी राशि बैंक अपनी निजी पूंजी के रुप में दर्शाना होगा.
इसमें राशि के अलावा सोना व एफडी भी माना जायेगा. जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में जिन नौ उद्यमियों को जमीन दी गयी है, उनमें देवघर, गोड्डा व पटना के उद्यमी शामिल हैं. बैठक में स्पायडा के सचिव समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी थे.