घाटशिला : घाटशिला प्रखंड पंचायत के बांधडीह स्थित केंदडांगा फुटबॉल मैदान में शनिवार को सीआरपीएफ 193 बटालियन ने सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के बीच 153 तरह की सामग्रियों का वितरण किया. युवकों के बीच सीआरपीएफ ने फुटबॉल और नेट का वितरण किया.
सहायक कमांडेंट ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत मच्छरदानी 36, धोती 25, साड़ी- ब्लाउज 14, डेगची 16, पतेला 8, फुटबॉल 8, वालीबॉल 6, फुटबॉल नेट 2, बॉल पेन 35 का वितरण किया गया. मौके पर पांच फुटबॉल टीम के बीच प्रतियोगिता हुई. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर उप निरीक्षक अर्जुन यादव, नीरज, पंकज, सुजीत, विजय आदि उपस्थित थे.