22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरा सड़क का पुनर्निर्माण होगा :शशिभूषण सामाड

चक्रधरपुर : विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि केरा मंदिर की ओर जाने वाली सड़क का पुर्नर्निमाण किया जायेगा. पिछले दिनों केरा मेला के दौरान विधायक ने बांझीकुसुम केरा मंदिर की ओर जाने वाली सड़क की दुर्दशा देख कर काफी नाराजगी व्यक्त की थी. उन्होंने कहा कि केरा मंदिर ऐतिहासिक है. जहां मेला के दौरान […]

चक्रधरपुर : विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि केरा मंदिर की ओर जाने वाली सड़क का पुर्नर्निमाण किया जायेगा. पिछले दिनों केरा मेला के दौरान विधायक ने बांझीकुसुम केरा मंदिर की ओर जाने वाली सड़क की दुर्दशा देख कर काफी नाराजगी व्यक्त की थी. उन्होंने कहा कि केरा मंदिर ऐतिहासिक है. जहां मेला के दौरान सड़क पर हजारों वाहनों का आवागमन होता है. सड़क की जर्जरता से लोगों को काफी परेशानी हाेती है.

उन्होंने बताया कि पूर्व में प्रशासन द्वारा उक्त सड़क पर प्रति वर्ष मिट्टी-मुरूम डालकर उक्त सड़क को दुरूस्त किया जाता था. लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं किया गया. मैं स्वयं केरा मंदिर उक्त मार्ग से गया था. रास्ते में कई वाहनों को दुर्घटनाग्रस्त होते देखा, कई भक्तों को चोटिल होते देखा. हमें अफसोस है कि प्रशासन ने भक्तों के लिए बेहतर प्रबंध नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें