भागलपुर : कर्णगढ़ चैती दुर्गा मेला में दशमीं की शाम भारी भीड़ उमड़ रही थी. हर वर्ष की भांति इस बार भी नाथनगर के आस पास के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों लोग मेले का आनंद उठा रहे थे. मेले में लगे विभिन्न तरह के झूलों पर चढ़ने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी थी. मेले में सजे मीना बाजार व खान पान की दुकानों और रासलीला पंडाल में भी लोगों की भारी भीड़ थी. मीना बाजार में महिलाएं व बच्चे जम कर श्रृंगार का समान और खिलौने की खरीदारी कर रहे थे.
मेले में खाने पीने की दुकानों व खोमचें वाले के पास भी लोगों की भारी भीड़ थी. लोग यहां चाट पकौड़े, शाही कचौड़ी, समोसा, जलेबी, शीतल पेय और लस्सी का लुत्फ उठा रहे थे. गोलगप्पा व बादाम वाले को तो किसी से बात करने तक की फुर्सत नहीं थी. हर तरफ लोगों की भीड़ ही भीड़ थी. सबसे अधिक भीड़ मैदान के दोनों गेट पर दिखी, जहां लोग धक्का मुक्की कर आ जा रहे थे. मेले में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे.
बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भीड़ को नियंत्रित कर रहे थे. देर रात एक बजे के बाद भीड़ में कुछ नरमी आयी. दो बजे रात तक लोग मेला घुम रहे थे. मोहनपुर चैती दुर्गा मेले में भी हजारों लोगों की भीड़ उमड़ रही थी. यहां मेला समिति की ओर से आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में रात भर लोगों ने नाच गान का आनंद उठाया.