Advertisement
पीएमसीएच : सीसीटीवी बतायेगा, कौन दोषी
पटना : पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार को आग से झुलसे पांच साल के बच्चे की मौत मामले में शनिवार को रिपोर्ट पेश की गयी. जांच कमेटी ने शनिवार को अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा को रिपोर्ट भेजी. इसमें बताया गया है कि बच्चे की मौत इंजेक्शन से नहीं, बल्कि आग से झुलसने […]
पटना : पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार को आग से झुलसे पांच साल के बच्चे की मौत मामले में शनिवार को रिपोर्ट पेश की गयी. जांच कमेटी ने शनिवार को अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ एसएन सिन्हा को रिपोर्ट भेजी. इसमें बताया गया है कि बच्चे की मौत इंजेक्शन से नहीं, बल्कि आग से झुलसने से हुई है. इमरजेंसी के इंचार्ज डॉ अभिजीत सिंह की ओर से पेश की गयी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पीयूष कुमार नाम के उस बच्चे का 65 प्रतिशत शरीर पूरी तरह से जल गया था. इतना ही नहीं, वह दो अस्पताल से रेफर कर पीएमसीएच लाया गया. रिपोर्ट में बताया गया कि डॉक्टर के आधार पर इंजेक्शन लगाया गया है. लेकिन इंजेक्शन कंपाउंडर ने लगाया था.
शनिवार को रिपोर्ट के बाद प्रिसिंपल डॉ एसएन सिन्हा ने बताया कि वह खुद मामले की छानबीन करेंगे.सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल कर पता चलेगा कि इंजेक्शन किसने दिया और कौन ऐसे बाहरी लोग थे, जो दवा व इंजेक्शन लेकर वार्ड में पहुंचे थे. प्रिंसिपल ने बताया कि मामले के समय बाहरी लोग मौजूद थे. पांच वर्षीय पीयूष की मौत इमरजेंसी वार्ड में हो गयी थी. पिता नकुल सिंह ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement