21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहने के लिए दो-दो पानी टंकी, बस आपूर्ति ही नहीं

पुपरी : गरमी शुरू होते हीं आम लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है. शुद्ध पेयजल के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है. कहने के लिए तो नगर में दो पानी टंकी है, लेकिन एक भी पानी टंकी से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. एक पानी टंकी से तो स्थापना से अब […]

पुपरी : गरमी शुरू होते हीं आम लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है. शुद्ध पेयजल के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है. कहने के लिए तो नगर में दो पानी टंकी है, लेकिन एक भी पानी टंकी से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.

एक पानी टंकी से तो स्थापना से अब तक एक बूंद पानी नसीब नहीं हुआ तो दूसरे पानी टंकी से भी नियमित पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है. यह पानी टंकी सात-आठ वर्ष पूर्व बना था.
वार्ड एक स्थित पानी टंकी का पाइप लाइन पुपरी-बेनीपट्टी हाईवे पथ के निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसकी ठीक ढ़ंग से मरम्मत अब तक नहीं करायी जा सकी है. लिहाजा टंकी से पानी छोड़ा भी जाता है तो आधी आबादी से कम घरों को हीं पानी मिल पाता है.
विभाग के प्रति आक्रोश
नगर के मो शाकिर हुसैन, मो इशरारूल हक, सूरज कुमार, राजकुमार मंडल, सुनील नायक, सुशील केजरीवाल, विश्वनाथ साह, अरुण कुमार वत्स, अतुल कुमार, चंदन ठाकुर व कृष्णचंद्र गुप्ता समेत अन्य ने पानी टंकी को लेकर विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है.
उक्त लोगों का कहना था कि अभियंताओं की संवेदनहीनता के चलते नगर में दो-दो पानी टंकी रहने के बावजूद शुद्ध पेयजल मिलना मुश्किल हो गया है. स्थानीय कार्यालय से अभियंता व कर्मी बराबर नदारद रहते हैं.
नहीं होती है पानी की टंकी की सफाई नहीं
उक्त लोगों का कहना था कि एक तो नियमित जलापूर्ति नहीं की जाती है और जब की जाती है तो पानी बदबूदार होता है. कारण यह है कि टंकी सफाई कई वर्षों पर करायी जाती है. विगत तीन-चार माह से पेयजल की आपूर्ति बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें