प्रसव पीड़ित गरीब महिलाओं को होती है भारी परेशानी
Advertisement
सप्ताह में एक बार आते हैं चिकित्सक
प्रसव पीड़ित गरीब महिलाओं को होती है भारी परेशानी गिद्धौर : सरकार के लाख प्रयास के बाबजूद भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई खास लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सरकार के निर्देश पर उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना […]
गिद्धौर : सरकार के लाख प्रयास के बाबजूद भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई खास लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सरकार के निर्देश पर उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना कराया गया था. जिससे ग्रामीण स्तर के लोगों को प्राथमिक स्तर की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को छोटे-छोटे उपचार को लेकर अन्यत्र नहीं जाना पड़े. बताते चलें कि सरकार के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र को लेकर भवन आदि का भी निर्माण कराया गया.
भवन निर्माण होने के उपरांत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लोगों का उपचार आदि भी किया जाने लगा. लेकिन धीरे-धीरे चिकित्सकों का आवागमन सप्ताहिक होने लगा. वर्तमान में यह उप स्वास्थ्य केंद्र हाथी का दांत बन कर रह गया है. रख रखाव व देखभाल के अभाव में यह उप स्वास्थ्य केंद्र बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ है. जिसकी सुधि लेने वाला भी कोई प्रतीत नहीं होता है. जिस गिद्धौरवजह से मौरा पंचायत में बना यह उप स्वास्थ्य केन्द्र अपराधियों का जमावड़ा स्थल बनकर रह गया है़
उप स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त कुव्यवस्था पर समाजसेवी कामता सिंह, बाल्मुकुंद यादव, डा़ पंकज झा, सोनू झा, मो. सहजाद, मो ताहिर, आशीष कुमार, हरखु मांझी, शिवनंदन झा, दयानाथ झा, किशोरी झा, राजेश पांडेय सहित दर्जनों लोगों ने बताते हैं कि यह स्वास्थ्य केन्द्र पूरी तरह से सुविधा विहीन हो कर रह गया है. जबकि यह इलाका पूरी तरह से पिछड़ा और गरीबों का क्षेत्र है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement