गढ़पुरा : गढ़पुरा अंचल क्षेत्र के मालीपुर पंचायत के मुसेपुर गांव में शुक्रवार की देर रात आग लगने से एक दर्जन घर सहित नगदी तथा लाखों के सामान के साथ कई लोगों के अरमान भी जल गये. जानकारी के अनुसार मुसेपुर गांव स्थित वार्ड संख्या 16 गाछी टोला में आग लगने से सुक्कन मियां, अली हुसैन, अजमेर मियां, शमसूल मियां, मो सकीना खातून, नरेश पासवान, हरदेव पासवान, किसनु पासवान, मिथिलेश पासवान के घर को आग ने अपने आगोश में ले लिया.
जानकारी के अनुसार सुक्कन मियां के घर से शनिवार को उनकी बेटी की शादी के सिलसिले में लड़के पक्ष के यहां सगुन भेजना था. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी थी. सगुन के लिए घर में रखे एक लाख नकद एवं लाखों की जेवरात अगलगी की भेंट चढ़ गयी. इससे उनके परिजनों में कोहराम मचा है. सूचना मिलते ही दमकल भी घटना स्थल पर पहुंचा. आग की लपटें इतनी तेज थी कि उसे बुझाने में दमकल का भी दम निकल रहा था.
काफी देर बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद दमकल ने किसी तरह आग पर काबू पाया . पीडि़तों ने बताया कि इस अग्निकांड में सब कुछ जल कर राख हो गया. शनिवार की सुबह कई समाजसेवियों ने घटना स्थल जायजा लेते हुए जिला प्रशासन से पीडि़तों के बीच शीघ्र राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है. इस संबंध में सीओ ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. कर्मचारी से पीडि़त परिवार की सूची तैयार करायी जा रही है. इसके बाद हर संभव सरकारी लाभ पीड़ितों को प्रदान की जायेगी.