भगदड़ के बाद बंद हो गयीं शहर की सभी दुकानें
Advertisement
उपद्रव के बाद शहर पुलिस छावनी में बदला, निषेधाज्ञा लागू
भगदड़ के बाद बंद हो गयीं शहर की सभी दुकानें रैफ और सीआरपीएफ ने शहर में किया फ्लैग मार्च दूसरे दिन अफवाहों के कारण शहर में मची भगदड़ सीवान : शुक्रवार को रामनवमी के अवसर पर निकली भगवान श्रीराम की शोभायात्रा के दौरान हुए उपद्रव की घटना के दूसरे दिन पूरा शहर पुलिस छावनी में […]
रैफ और सीआरपीएफ ने शहर में किया फ्लैग मार्च
दूसरे दिन अफवाहों के कारण शहर में मची भगदड़
सीवान : शुक्रवार को रामनवमी के अवसर पर निकली भगवान श्रीराम की शोभायात्रा के दौरान हुए उपद्रव की घटना के दूसरे दिन पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. शहर में चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में सशस्त्र बलों को तैनात किया गया था. शनिवार अपराह्न तक बीएमपी की दो, सीआरपीएफ की दो तथा रैफ की एक कंपनी सीवान पहुंच गयी और विधि-व्यवस्था के लिये मोरचा को संभाल लिया.
सीआरपीएफ व रैफ द्वारा लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया. महिला पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में महिला बिग्रेड ने भी नवलपुर मोहल्ले में फलैग मार्च किया. सुबह 11 बजे प्रशासन को जब पता चला कि पकड़ी मोड़ के पास कुछ लोग सड़क जाम कर व्यवधान उत्पन्न करना चाहते हैं तो एसपी सौरभ कुमार साह अन्य पदाधिकारियों के साथ पहुंचे तथा सड़क जाम कर रहे लोगों को हटाया. इसी बात को लेकर शहर में किसी ने अफवाह फैला दी
इसके बाद भगदड़ मच गयी तथा देखते-ही-देखते शहर की सभी दुकानें बंद हो गयीं. इसके बाद डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह दिन भर शहर में गश्त लगाते रहे. प्रशासन की सतर्कता के कारण माहौल नियंत्रण में हो सका. अपराह्न करीब 12 बजे अनुमंडल पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव ने नगर परिषद क्षेत्र में एहतियात के तौर पर निषेधाज्ञा 144 को अगले आदेश तक लागू कर दिया.
इधर डीएम व एसपी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि इस दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को जिला प्रशासन चिह्नित कर रहा है. चिह्नित करने के बाद उनके विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई की जायेगी. आज दूसरे दिन माहौल बिगड़ने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोग जल्द वापस लौट गये. इसके कारण कचहरी व सरकारी संस्थानों में प्रत्येक दिन की तरह भीड़ नहीं थी. लगन का मौसम होने के बाद भी बाजार पूरी तरह बंद रहा. इस कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement