नयी दिल्ली: रूस की अपनी यात्रा की पूर्व संध्या पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि अधिकारियों के साथ बातचीत में वह आग की त्रासद घटना में दो भारतीयों की मौत और एक अन्य भारतीय की हत्या के मुद्दे को उठायेंगी. स्वराज ईरान और रूस की तीन दिन की अपनी यात्रा पर आज रवाना हो गयीं. वह कल तेहरान से मॉस्कों जायेंगी, जहां वह आरआईसी (रुस, भारत और चीन) के विदेश मंत्रियों की सलाना बैठक में हिस्सा लेंगी.
Advertisement
रूस में दो भारतीय छात्राओं, व्यवसायी की मौत का मुद्दा उठायेंगी स्वराज
नयी दिल्ली: रूस की अपनी यात्रा की पूर्व संध्या पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि अधिकारियों के साथ बातचीत में वह आग की त्रासद घटना में दो भारतीयों की मौत और एक अन्य भारतीय की हत्या के मुद्दे को उठायेंगी. स्वराज ईरान और रूस की तीन दिन की अपनी यात्रा पर आज […]
स्वराज ने एक के बाद एक कई ट्वीट में कहा, ‘‘मैं मॉस्को जा रही हूं. आग की त्रासद घटना की अंतिम जांच रिपोर्ट मेरे एजेंडा में है, जिसमें हम लोगों ने पूजा कल्लूर और करिश्मा भोसले को खो दिया है.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं श्रीनगर के भारतीय नागरिक यासिर का मुद्दा भी उठाउंगी जिसकी कजान (रूस) में हत्या कर दी गयी थी.’ आरआईर्सी बैठक में हिस्सा लेने के अलावा मॉस्को में उनके अपने रुसी समकक्ष सेर्गेई लावरोव के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की भी संभावना है. दो भारतीय छात्राओं की फरवरी में स्मोलेंस्क चिकित्सा अकादमी में लगी आग में मौत हो गयी थी। वहीं पिछले महीने अज्ञात लोगों के हमले में एक कश्मीरी व्यवसायी की मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement