11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भये प्रकट कृपाला, दीनदयाला…

सुबह में निकाला गया बाइक जुलूस, कई जगह हुआ स्वागत सासाराम (सदर) : रामनवमी के अवसर में शहर में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा श्रीराम जन्मोत्सव समिति के तरफ से निकाली गयी. इस दौरान जयश्रीराम के जयघोष से पूरा शहर गूंज उठा़ हर जगह ‘भय प्रगट कृपाला, दीनदयाला कौसल्या हितकारी, हरषित महतारी, मुनि मनहारी अद्भुत रूप […]

सुबह में निकाला गया बाइक जुलूस, कई जगह हुआ स्वागत
सासाराम (सदर) : रामनवमी के अवसर में शहर में भगवान श्रीराम की शोभायात्रा श्रीराम जन्मोत्सव समिति के तरफ से निकाली गयी.
इस दौरान जयश्रीराम के जयघोष से पूरा शहर गूंज उठा़ हर जगह ‘भय प्रगट कृपाला, दीनदयाला कौसल्या हितकारी, हरषित महतारी, मुनि मनहारी अद्भुत रूप बिचारी़ लोचन अभिरामा, तनु घनश्यामा, निज आयुघ भुज चारी, भूषण वनमाला, नयन बिसाला, सोभासिधु खरारी’ गूंजते रहें. शोभायात्रा में हथियारों, हाथी, घोड़े, बैंड बाजा व ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों व शहर के विभिन्न मुहल्ले आलमगंज, मुबारकगंज, दलेलगंज, सहस्त्राबाहू पथ, गुरुद्वारा रोड, उचितपुर, फजलगंज, शोभागंज, चलनियां, सागर, बरादगी, लश्करीगंज , भारतीगंज, सपुल्लहगंज, करपुरवा, गांधी नीम, शेरगंज, नयकगांव आदि गांवो व मुहल्ले के श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम, हनुमान जी के साथ विभिन्न झांकियां लेकर सर्वेश्वर महादेव मंदिर शिवघाट पहुंचे. यहां से विशाल शोभायात्रा निकाली गयी.
शोभायात्रा मोचीटोला, जानीबाजार, नवरतन बाजार, पावरहाउस, शेरगंज, अड‍्डा रोड, जीटी रोड, धर्मशाला चौखंडी, चौक बाजार, थाना मोड़ होते हुए हनुमागढ़ी में समाप्त हुआ. शोभायात्रा के दौरान जयश्रीराम के नारों से पूरा शहर गुंजयमान रहा. रामनवमी के अवसर पर शुक्रवार की सुबह बाइक जुलूस निकाली गयी. जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने शहर के मुख्य सड़कों से होते हुए जयश्रीराम के नारो के साथ बस्ती मोड़ मानस मंदिर पहुंचा.
यहां प्रसाद वितरण किया गया. शोभा यात्रा में श्रीराम जन्मोत्स्व समिति के अध्यक्ष डॉक्टर शिवनाथ चौधरी, महामंत्री सरदार पप्पू सिंह, विनोद चौरसिया, सोनू सिन्हा, रामअवधेश सिंह, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, नगर पूजा समिति के अध्यक्ष सरदार मानिक सिंह, कमलेश सिंह, रामएकाबल सिंह, उमेश कुमार गुप्ता, अरूण कुमार कांस्यकार, विजय महतो, गणेश सोनी, सूरज चौरसिया, श्याम चौरसिया, सरदार डल्लू सिंह, मुकेश पांडेय, महेंद्र कांस्यकार, सुनील कुमार, राजू कुमार, बजरंगी सिंह, सुरेंद्र पांडेय, जीउत लाल, रामजी सिंह, राजेश कांस्यकार, गोपाल प्रसाद सर्राफ, महेंद्र साहु, शिवकुमार सिंह, संजय कश्यप, नंदू वर्मा, सुशील सोनी, केदार सोनी आदि मौजूद थे.
उधर जुलूस के दौरान कुन्नु आर्ट व रंगीला संघ के द्वारा ठंडा पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर अशोक कुमार, बब्लू कुमार, महेंद्र सिंह, सरोज रावत, लव कुमार, कुश कुमार, चंदन कुमार, नीरू सिंह, बजरंगी सोनी, रंजन कुमार, नारायण सोनी, राकेश कुमार मिंटु, रितिक राज, संजय कुमार गुप्ता, क्रिश राज, मानव राज, कैलाश कुमार, अमित कुमार, गोलु कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें