Advertisement
महिलाओं ने निकाला जुलूस
हजारीबाग : जिले भर में राम भक्तों ने शुक्रवार को नवमी का जुलूस निकाला. शहर के महावीर मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. बाडम बाजार महावीर मंदिर, कुम्हारटोली महावीर मंदिर, रामनगर महावीर मंदिर, नूरा महावीर मंदिर, खिरगांव महावीर मंदिर, ओकनी महावीर मंदिर, हुरहुरू महावीर मंदिर, कोर्रा व मटवारी महावीर मंदिरों में […]
हजारीबाग : जिले भर में राम भक्तों ने शुक्रवार को नवमी का जुलूस निकाला. शहर के महावीर मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. बाडम बाजार महावीर मंदिर, कुम्हारटोली महावीर मंदिर, रामनगर महावीर मंदिर, नूरा महावीर मंदिर, खिरगांव महावीर मंदिर, ओकनी महावीर मंदिर, हुरहुरू महावीर मंदिर, कोर्रा व मटवारी महावीर मंदिरों में भक्तों ने बजरंग बली की पूजा-अर्चना की.
उत्साहित थीं महिलाएं: तैलिक साहू समाज ओकनी मुहल्ला की महिलाओं ने महावीरी झंडों के साथ नवमी का जुलूस निकाला. जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा. वहीं देर शाम विभिन्न क्लबों ने भी नवमी का जुलूस निकाला. खिरगांव जय श्रीराम क्लब की ओर से निकाले गये जुलूस में युवाओं ने अस्त्र-शस्त्र और लाठी खेल का प्रदर्शन किया.
कौमी एकता की मिसाल : सागर भक्ति संगम की ओर से मिल जुल कर राम की आराधना कर कौमी एकता कायम की गयी. मौके पर विजय केसरी ने कहा कि भगवान राम दया, करुणा, त्याग और सत्य के प्रतिमूर्ति थे. राम के मार्ग पर चल कर शांति का संदेश हम दें. पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा, डॉ जफरुल्लाह सादिक, मो मुस्ताक अंसारी, कमरान हसन, सुरेश होर्रा, सरदार रंजीत सिंह, सतीश होर्रा, डॉ वीणा अखौरी, नीलम होर्रा, किरण यादव, केसी मल्होत्रा, लाला नरेंद्र किशोर, निर्मल जैन समेत सभी लोग आपसी भाईचारगी के साथ रामनवमी मनाने का संकल्प लिया.
गोष्ठी का आयोजन : साहित्यिक संस्था परिवेश के तत्वावधान में भगवान राम के जन्मोत्सव पर चेंबर कार्यालय में राम के आदर्श और हमारा समाज विषय पर गोष्ठी आयोजित हुई.
कथाकार रतन वर्मा ने कहा कि आज की बदली परिस्थिति में जिस मिठास को हमारा समाज खोता जा रहा है उसे वापस लाना ही सच्चे अर्थो में राम के आदर्श की वापसी है. संयोजक विजय केसरी ने कहा कि राम के आदर्श को अपने चरित्र में स्थापित करना ही रामराज की स्थापना है. डॉ बलदेव पांडेय, लाला नरेंद्र किशोर,विकास कुमार, भैया विवेक प्रियदर्शी, अजय पांडेय, कृष्णा राम ठाकुर, करन, कशिश, इंद्रदेव राणा, अरविंद झा ने भी विचार रखे.
अॉडियो जारी : हजारीबाग आर्ट एंड कल्चर एसोसिएशन ने मैं हूं राम का दीवाना.. भाग दो का ऑडियो जारी किया गया. इस एलबम में राम भजन में संगीत दिवाकर मिश्र ने दी है. आवाज ज्ञानदीप, सानिया, डीजे में रामजी में गीत गाये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement