मुंबई :बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के हालत में सुधार हो रहा है. उन्हें आइसीयू से रिलीज कर दिया गया है उनके तबीयत में सुधार हो रहा है. आज सुबह सांस में दिक्कत को लेकर उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लीलावती अस्पताल ने बयान जारी करते हुए कहा कि उनकी हालत स्थिर है कुछ विशेष जांच किये जाने हैं जो अभी बाकी है.
Dilip Saheb's condition is now stable, some special tests still to be done: Dr. Jalil Parkar (Lilavati Hospital) pic.twitter.com/tBt6e9BBy3
— ANI (@ANI) April 16, 2016
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,दिलीप कुमार की हालत ज्यादा खराब होने लगी थी. वह उम्र बढ़ने के बाद होने वाली स्वास्थ्य की सामान्य दिक्कतों से पीड़ित हैं. दिलीप कुमार 93 साल के हैं और अर्से से बीमार चल रहे हैं. परिजनों के मुताबिक उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया है. उन्हें पिछले दो-तीन दिनों से उनकी तबीयत फिर से बिगड़ने लगी थी. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. रूटीन चेकअप के लिए वह कुछ दिन तक अस्पताल में रह सकते हैं.
Dilip Kumar ji was admitted to Lilavati hospital at 2AM for respiratory problems,he's not in ICU:Dr. Jalil Parkar (Lilavati Hospital) to ANI
— ANI (@ANI) April 16, 2016
Doctors are keeping a close watch on him (Actor Dilip Kumar)- Dr. Jalil Parkar (Lilavati Hospital) to ANI
— ANI (@ANI) April 16, 2016
दिलीप कुमार का इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने बताया कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. वह आईसीयू में नहीं है. उनकी सेहत की नियमित निगरानी जारी है.