Advertisement
जादूगोड़ा : हथियार की नोक पर उद्यमी के घर डकैती
जादूगोड़ा: जादूगोड़ा थानांतर्गत माटीगोड़ा के उद्यमी सीताराम ओझा के घर गुरुवार रात करीब एक बजे आठ नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने करीब एक घंटे तक डकैती की. मकान की देखभाल कर रहे नौकर को हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद सभी कमरों में रखी अालमारी, पलंग आदि को खंगाला. कितनी की […]
जादूगोड़ा: जादूगोड़ा थानांतर्गत माटीगोड़ा के उद्यमी सीताराम ओझा के घर गुरुवार रात करीब एक बजे आठ नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने करीब एक घंटे तक डकैती की. मकान की देखभाल कर रहे नौकर को हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद सभी कमरों में रखी अालमारी, पलंग आदि को खंगाला. कितनी की डकैती हुई, मकान मालिक के आने के बाद पता चलेगा. सूचना पाकर पहुंचे ग्रामीण एसपी ने दो घंटे तक जांच की. खोजी कुत्ते की मदद ली गयी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली.
पत्नी का इलाज के लिए दिल्ली गये हैं मकान मालिक : मकान मालिक सीताराम ओझा अपनी पत्नी कलावती के इलाज के लिए 12 अप्रैल से सपरिवार दिल्ली गये हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने मकान को सील कर दिया है.
स्टील फैक्टरी चलाता है पुत्र : सीताराम ओझा का छोटा पुत्र धर्मेन्द्र कुमार ओझा घर के पास में ही स्टील फैक्टरी चलाता है. उसकी कंपनी का नाम किचनवाला एक्कुमेन मैनुफैक्चरिंग कपनी है. कंपनी में करीब 15 मजदूर कार्यरत हैं.
ग्रामीण एसपी पहुंचे, खोजी कुत्ते से हुई जांच : डकैती की सूचना मिलते ही शुक्रवार की सुबह ग्रामीण एसपी मो. अर्सी, मुसाबनी डीएसपी अजीत कुमार विमल, सर्किल इंस्पेक्टर रामजी महतो, मुसाबनी थाना प्रभारी हंसे उरांव, पोटका थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव, जादूगोड़ा थाना प्रभारी अनूप प्रसाद, एएसआइ नथून सिंह, नवल तिवारी, जोसफ तिर्की, अरुण कुमार राम समेत पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. मकान के नौकरों से पूछताछ की. जमशेदपुर से खोजी कुत्ता बुलाकर जांच करायी गयी. वहीं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया. एक्सपर्ट टीम ने मशीन के माध्यम से घरों के सामान से फिंगर प्रिंट लिये. करीब दो घंटे तक हर बिंदु पर जांच की.
कीमती सामान छोड़ गये : डकैतों ने घर में रखे कई बेशकीमती सामान घर में ही छोड़ दिया. पुलिस को अंदेशा है कि अगर अपराधी डकैती के मकसद से आये थे, तो बेेशकीमती सामान कैसे छोड़ दिया. हालांकि पुलिस अंदेशा लगा रही है कि डकैतों के पास अधिक सामान ले जाने का संसाधन नहीं होगा, इसलिए कुछ सामान छोड़कर चले गये.
महत्वपूर्ण कागजात तो नहीं खोज रहे थे अपराधी
पुलिस को संदेह है कि कहीं अपराधी किसी दस्तावेज की तलाश तो नहीं कर रहे थे. पुलिस हर बिंदु में जांच कर रही हैं.
घर मालिक के आने पर पता चलेगा : ग्रामीण एसपी
ग्रामीण एसपी मो. अर्सी ने कहा कि अपराधी क्या-क्या ले गये. यह घर मालिक के आने के बाद ही पता चलेगा. पुलिस की टीम अपने स्तर पर पूरी जांच कर रही है.
आठ लोगों ने घेरा और पिस्टल सटा दी : विजय मंडल
घर के नौकर विजय मंडल ने पुलिस को बताया कि मझला हो और वह घर के बाहर सो रहा था. रात लगभग एक बजे आठ नकाबपोश अपराधियों ने अचानक धावा बोल दिया. इनमें से चार के पास देसी कट्टा था. सभी ने हथियार कनपट्टी पर सटाकर घर खोलने को कहा. मैंने चाबी नहीं होने की बात कही. इसके बाद उन्होंने दरवाजा को जोर से लात मारा. इससे दरवाजा खुल गया. इस क्रम में उनके साथ हाथापाई भी हुई. अपराधी हमें पकड़कर एक कमरे में ले गये. यहां कपड़ा की मदद से हाथ और पैर बांध कर कमरा बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद एक-एक कमरे में रखी आलमारी, पलंग, अटैची, बॉक्स का ताला तोड़ने लगे. सभी को एक-एक सामान निकालकर खंगाला.
नौकर ने बताया, बिहारी में बात करे थे अपराधी
नौकर विजय ने पुलिस को बताया कि सभी आठ अपराधी में आपस में बिहारी भाषा में बात कर रहे थे. उनकी भाषा विजय को समझ में नहीं आ रही थी. विजय ने बताया कि अपराधी एक दूसरे का नाम नहीं ले रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement