17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के कई शहरों में रामनवमी जुलूस के दौरान बवाल, एक की मौत, बोकारो में 24 की धड़-पकड़

झारखंडकेतीनसे चार जगहों पर शुक्रवार को रामवनमी जुलूस के दौरान हंगामा हुआ.प्रमुख रूप से हजारीबाग व बोकारो में हंगामा हुआ. विभिन्न गुटों में हिंसक झड़प हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गये. घायलों में उपायुक्त व कई पत्रकार भी शामिल हैं.मालूमहो कि झारखंड में रामनवमीभव्य तरीके से मनायीजाती […]


झारखंडकेतीनसे चार जगहों पर शुक्रवार को रामवनमी जुलूस के दौरान हंगामा हुआ.प्रमुख रूप से हजारीबाग व बोकारो में हंगामा हुआ. विभिन्न गुटों में हिंसक झड़प हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गये. घायलों में उपायुक्त व कई पत्रकार भी शामिल हैं.मालूमहो कि झारखंड में रामनवमीभव्य तरीके से मनायीजाती है और विशालजुलूस निकाले जाते हैं. झारखंड की रामनवमीदेशभरमेंमनाये जाने वाले रामवनमी उत्सव में अपनीखास जगह रखती है. उपद्रवी तत्वों ने अशांति फैलाने व माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की. इस घटना के बाद राज्य के कुछ इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये गयेतो कई जगह कर्फ्यू लगा दिया गया है.हालांकिहालातअबनियंत्रणमेंहैं.


LIVE UPDATE 1 : हजारीबाग जिले के केरेडारी से हमारे प्रतिनिधि नेसुबहपौने 11 बजे के करीब बतायाकिहालातअभीनियंत्रण में हैं औरअमन-शांति लौट रही है. केरेडारी में एएसपी हीरालाल चौहान तैनात हैं. लगभग सभी दुकानें बंद हैं. जिनको बहुत जरूरी काम है, वही सड़कों पर निकल रहे हैं.

LIVE UPDATE 2 :बोकारो से हमारे प्रतिनिधि नेदिनके 11 बजे बताया कि चार थाना क्षेत्रों सेक्टर 12, माराफारी, बालीडीह और बीएस सिटी थाना क्षेत्र मेंकर्फ्यू लगा हुआ है. सुरक्षा बल शहर में फ्लैग मार्च कर रहे हैं. डीआइजी, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी लगातार प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर हालात का जायजा ले रहे हैं. वहीं, कुछ संगठन के लोग आज शहर की सड़कों पर निकले हैं और शहर के सबसे व्यस्त व महत्वपूर्ण बाजार सिटी सेंटर को बंद करा दिया है. उधर, सूचना है कि राज्य स्तरीय पुलिस पदाधिकारी भी बोकारो पहुंचने वाले हैं.
Undefined
झारखंड के कई शहरों में रामनवमी जुलूस के दौरान बवाल, एक की मौत, बोकारो में 24 की धड़-पकड़ 2
हजारीबाग के केरेडारी में उपद्रवियों द्वारा जलाया गया घर व सूनी गलियां.
LIVE UPDATE 3 :चतरा से हमारे प्रतिनिधि ने दिन के साढ़े ग्यारह बजे बताया कि उनके जिले में हालात बिल्कुल सामान्य है. कल की छोटी-मोटी घटना के बाद कहीं किसी प्रकार का तनाव नहीं है और लोग सामान्य दिनों की तरह अपने कामकाज में लगे हैं.
LIVE UPDATE 4 :गिरिडीह जिले के बिरनी के झरखी गांव में देर रात किसी शरारती तत्व ने एक धार्मिक ध्वज को उखाड़ दिया, जिसके बाद तनावपूर्ण माहौल बन गया. तनाव को देखते हुए वहां सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. एसडीपीओ ने स्थानीय लोगों को 24 घंटे के अंदर उक्त शरारती तत्व के खिलाफ कार्रवाईकरने का आश्वासन दिया है.

LIVE UPDATE 5 :बोकारो के एसपी वाइएस रमेश ने एक क्षेत्रीय न्यूज चैनल से बातचीत में कहा है कि हालात सामान्य हैं और कल की घटना के बाद किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी है. उन्होंने कहा है कि स्थिति और ठीक होने परकर्फ्यूमें छूट दी जायेगी. उन्होंने बताया है कि कल हुई हिंसा के मामले में 24 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
हजारीबाग/बोकारो. झारखंड केहजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र स्थित टुंडा चौक से एक धार्मिक जुलूस के गुजरने के दौरान पांडू गांव में शुक्रवार शाम चार बजे दो गुटों में झड़प हो गयी. घटना में मो मोजिब नामक व्यक्ति की मौत हो गयी. दोनों ओर से जम कर पत्थरबाजी हुई. दोनों गुट के दर्जनों लोग घायल हो गये. इनमें पांच की हालत अत्यंत गंभीर बतायी जा रही है. उपद्रवियों ने 10 से अधिक घरों व दुकानों में आग लगा दी गयी. तीन हाइवा को भी आग के हवाले कर दिया. तीनों हाइवा पूर्व मुखिया के घर के पास खड़े थे. जुलूस में शामिल वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
बोकारो में पथराव : वहीं, बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र स्थित सिवनडीह में भी धार्मिक जुलूस के मार्ग को लेकर दो गुटों में जम कर पत्थरबाजी हुई. घटना में दो दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गये. बोकारो डीसी राय महिमापत रे को भी चोटें आयी हैं. आक्रोशित लोगों ने ट्रक, मिनी ट्रक और एक कार में आग लगा दी.
लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से लाठी चार्ज किया गया. आंसू गैस भी छोड़ी गयी. दोनों गुट के लोगों ने करीब तीन घंटे तक उत्पात मचाया. घटना में कुछ पत्रकारों को भी चोट लगी है. पुलिस ने चार थाना क्षेत्र (सेक्टर 12, माराफारी, बालीडीह और बीएस सिटी) में कर्फ्यूू लगा दी है.
अतिरिक्त फोर्स भेजी गयी : पुलिस दोनों जगहों पर गश्त कर रही है. अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गयी है. हजारीबाग के एसपी अखिलेश झा ने दोनों गुट के लोगों के साथ बैठक की. मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. विभिन्न जगहों पर शांति समिति की बैठक करायी जा रही है. बोकारो में भी एसपी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.
स्थिति नियंत्रण में है. घायलों को इलाज कराया जा रहा है. एसपी खुद घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. एसएन प्रधान, प्रवक्ता, एडीजी पुलिस मुख्यालय

रणक्षेत्र में तब्दील हो गया सिवनडीह
कम पुलिस बल रहने के कारण तथा वरीय अधिकारियों के आदेश के अभाव में दोनों पक्षाें में जम कर हंगामा हुआ व पत्थरबाजी भी हुई, पर पुलिस ने संयम नहीं खोया. पत्थरबाजी में पुलिस को पीछे हटना पड़ा. पुलिस बाइक सवारों पर भी अंकुश नहीं लगा सकी. आक्रोशित भीड़ किसी की नहीं सुन रही थी. माहौल बिगड़ने के बाद भी पुलिस बातचीत से मामला सुलझाना चाहती थी, लेकिन भीड़ डीसी-एसपी सहित किसी अधिकारी को सुन ही नहीं रही थी. विधायक बिरंची नारायण ने भी लोगों को समझाने का प्रयास किया.
अंतत: लगाया गया कर्फ्यू : जैसे-जैसे समय बीतता गया, स्थिति तनावपूर्ण होती गयी. दोनों पक्षों के लोग दहशत फैलाने में लगे रहे. डीसी ने कर्फ्यू की घोषणा रामनवमी संपन्न हो जाने के बाद रात्रि नौ बजे की है. रात्रि नौ बजे तक राम मंदिर पहुंचने वाले सारे जुलूस अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके थे. डीसी के अनुसार कर्फ्यू के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकल सकता है. कर्फ्यू शनिवार की शाम तक जारी रहेगा. स्थिति के अनुसार आगे का फैसला लिया जायेगा.
घटनास्थल पर डटे रहे अधिकारी : दोनों पक्षों ने लगभग तीन घंटे तक जम कर उत्पात मचाया गया, लेकिन प्रशासन द्वारा भीड़ हटाने के लिए निषेधाज्ञा नहीं लगाया गया. घटनास्थल पर बोकारो डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी डटे रहे व दिशा-निर्देश देते रहे.
फायर ब्रिगेड, वज्र वाहन तैनात
सूचना मिलने पर बोकारो डीसी समेत एसपी वाइएस रमेश, एसी जुगनू मिंज, एसडीओ मंजू कुमारी स्वांसी मौके पर पहुंच गये और फायर ब्रिगेड, वज्र वाहन तैनात कर दिये गये. भीड़ हटाने के लिए आंसू गैस का उपयोग करना पड़ा. उसके बाद भीड़ हटी. देर शाम स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी.
धरी की धरी रह गयी सुरक्षा व्यवस्था
रामनवमी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता होने का दावा किया था. आपसी सौहार्द्र कायम रहे, इसके लिए डीसी का संदेश भी मोबाइल पर जारी किया गया था, लेकिन सारी व्यवस्था धरी की धरी रह गयी. चंद लोगों ने पूरे माहौल को खराब कर दिया.
पूर्व से मौजूद थे एसडीओ व डीएसपी
उपद्रव वाले स्थान पर एसडीओ मंजू कुमारी स्वासी, मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार, सीसीआर डीएसपी रजतमणि बाखला आदि मौजूद थे. सभी अधिकारी स्थानीय लोगों के साथ सौहार्द्रपूर्ण माहौल में बातचीत कर रहे थे.
बैरिकेडिंग और मॉनिटरिंग
प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से सिवनडीह, उकरीद बस्ती समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में जुलूस गुजरने के रास्तों के किनारे बांस की बैरिकेडिंग की थी, ताकि जुलूस का कोई व्यक्ति सड़क के किनारे नहीं जाये और न ही कोई बाहर से कोई अंदर आ सके. प्रशासन सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे की मदद से जुलूस पर निगरानी रख रहा था. कई स्थानों पर सीसीटीवी लगाये गये थे. इसके अलावा चलंत वाहन भी जुलूस की निगरानी में लगे थे.
बोकारो बुद्धिजीवियों का शहर है. कुछ असामाजिक तत्वों ने जुलूस के दौरान अशांति फैलाने का प्रयास किया. उनका मंसूबा विफल रहा. बोकारो में शांतिपूर्ण व सौहार्द्रपूर्ण माहौल में रामनवमी मनी. इसके लिए बोकारो की जनता को बधाई.
बिरंची नारायण, विधायक, बोकारो.
जुलूस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया था. चार थाना क्षेत्र बालीडीह, माराफारी, सेक्टर 12 व बीएस सिटी थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कर्फ्यू शनिवार शाम तक रहेगी. स्थिति नियंत्रण में है.
राय महिमापत रे, उपायुक्त, बोकारो
माहौल खराब करने की कोशिश में लगे असामाजिक तत्वों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को थोड़ा बल प्रयोग करना पड़ा. रामनवमी जुलूस पूर्व निर्धारित रास्ते से ही निकाला गया. हल्का बल प्रयोग करने के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है.
वाइएस रमेश, पुलिस अधीक्षक, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें