14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई: तृणमूल नेताओं के रवैये पर आयोग ने लिया कड़ा फैसला, अनुव्रत मंडल नजरबंद

रविवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस के वीरभूम जिलाध्यक्ष अनुव्रत मंडल को नजरबंद करने का निर्देश दिया. शुक्रवार से ही उन्हें नजरबंद कर दिया गया और उनकी हर हरकतों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी. कोलकाता: रविवार को राज्य िवधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के […]

रविवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस के वीरभूम जिलाध्यक्ष अनुव्रत मंडल को नजरबंद करने का निर्देश दिया. शुक्रवार से ही उन्हें नजरबंद कर दिया गया और उनकी हर हरकतों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी.
कोलकाता: रविवार को राज्य िवधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के होनेवाले मतदान से पूर्व चुनाव आयोग ने कड़ा कदम उठाते हुए तृणमूल नेता अनुव्रत मंडल को नजरबंद करने का निर्देश िदया. रविवार को वीरभूम समेत अन्य जिलों में कुल 56 सीटों के लिए मतदान होगा.
राज्य के इतिहास में िकसी नेता को नजरबंद रखने की पहली घटना
मजिस्ट्रेट के अधीन अर्द्ध सैनिक बल के जवान हमेशा अनुव्रत मंडल के साथ रहेंगे. उनकी हर गतिविधि पर नजर रहेगी. उनके साथ एक सेक्शन का अर्द्धसैनिक बल रहेगा. वह घर से भी निकल सकेंगे, लेकिन उनकी गतिविधि पर नजर रखने के अलावा वीडियो फोटोग्राफी भी की जायेगी.सूत्रों के मुताबिक नबान्न में भेजे गये आयोग के निर्देश में यह नहीं कहा गया है कि वह मोबाइल फोन पर बात नहीं कर सकते. गौरतलब है कि राज्य के चुनाव के इतिहास में पहली बार चुनाव के दौरान किसी नेता को नजरबंद करने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि वह िवरोधी दल के नेताओं को बार-बार गंभीर धमकियां दे रहे थे. तृणमूल नेता कई बार आयोग के िनर्देशों व आचार संहिता का उल्लंघन भी कर चुके हैं.
आखिर मेरा कसूर क्या है? िकसी को बम मारा क्या : अनुव्रत
कोलकाता. चुनाव आयोग द्वारा कार्रवाई करने की घोषणा के बाद वीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनुव्रत मंडल ने स्वयं को निर्दोष प्रमाणित करने का प्रयास शुरू कर दिया है. शुक्रवार को संवाददाताओं के सामने स्वयं को निर्दोष बताते हुए अनुव्रत मंडल ने कहा कि मैंने क्या अन्याय किया है, ऐसा क्या गलत किया है, किसी को बम मारा है क्या? हालांकि मुख्य आयुक्त ने गुरुवार को स्पष्ट कर दिया था कि आयोग अनुव्रत के खिलाफ सबूत एकत्रित करने के बाद ही कोई कार्रवाई करेगा. आयुक्त के इस बयान पर अनुव्रत मंडल ने कहा कि किसी को कोई सबूत नहीं मिलेगा. कोई ऐसा वीडियो फुटेज नहीं दिखा पायेगा, जिसमें मैं बम मारते हुए दिखूंगा. यहां विरोधी पार्टियों का कोई संगठन नहीं है, इसलिए इस प्रकार से मेरे खिलाफ साजिश रच कर बदनाम किया जा रहा है. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि मतदान के दिन चुनाव आयोग अनुव्रत मंडल को घर पर नजरबंद कर सकता है. इस संबंध में पूछे जाने पर अनुव्रत मंडल ने कहा कि वह ऐसे ही मतदान के दिन घर से बाहर नहीं निकलते, सारा दिन घर में ही रहते हैं.
सीएम को किये गये शोकॉज का मुख्य सचिव ने दिया जवाब, बयानों पर आयोग की नजर
कोलकाता. चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) जारी किया था. हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका जवाब तो नहीं दिया, लेकिन राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री का पक्ष रखते हुए इसका जवाब चुनाव आयोग को सौंप दिया है. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के मुख्य सचिव बासुदेव बनर्जी ने आयोग काे पत्र लिखा है और कहा कि ममता बनर्जी पर जिस आसनसोल को जिले के रूप में घोषणा की बात कही थी, इस संबंध में चुनाव की घोषणा से पहले ही कैबिनेट की बैठक में मंजूरी मिल चुकी है. इसलिए अच्छा होता कि चुनाव आयोग पहले इस संबंध में पूरी जानकारी लेकर कोई कदम उठाता.
दूसरा चरण : 56 सीटों पर मतदान के लिए प्रचार थमा, वोट कल 383 उम्मीदवार मैदान में
कोलकाता. राज्य की 56 विधानसभा सीटों पर रविवार को दूसरे चरण का मतदान के लिए शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया. इसमें कुल 383 उम्मीदवार मैदान में हैं.
विधानसभा क्षेत्रों के नाम : कुमारग्राम (एसटी), कालचीनी (एसटी), अलीपुरदुआर, फलाकाटा (एससी), मदारीहाट (एसटी), धूपगुड़ी (एससी), मैनागुड़ी (एससी), जलपाईगुड़ी (एससी), राजगंज(एससी), डाबग्राम-फूलबाड़ी, माल (एसटी), नगराकाटा (एसटी), कलिम्पोंग, दार्जिलिंग, कार्सियांग, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी (एससी), सिलीगुड़ी, फांसीदेवा (एसटी), चोपड़ा, इसलामपुर, गोआलपोखर, चाकुलिया, करनदीघी, हेमताबाद (एससी), कालियागंज (एससी), रायगंज, ईटाहार, कुशमांडी (एससी), कुमारगंज, बालुरघाट, तपन (एसटी), गंगारामपुर (एससी), हरिरामपुर, हबीबपुर (एसटी), गाजोल (एससी), चांचल, हरिशचंद्रपुर, मालतीपुर, रतुआ, मानिकचौक, मालदा (एससी), इंगलिशबाजर, मोथाबारी, सुजापुर, वैष्णवनगर, दुबराजपुर (एससी), सूरी, बोलपुर, नानूर (एससी), लाभपुर, सैंथिया (एससी), मयूरेश्वर, रामपुरहाट, हांसन, नलहाटी व मुरारई.
चुनाव का समय
इनमें से दुबराजपुर, सूरी, सैंथिया, रामपुरहाट, हांसन, नलहाटी और मुरारई में विधानसभा सीट उग्रवाद प्रभावित होने के कारण मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक और बाकी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा.
पोलिंग स्टेशन : 13,645
मतदाता : 1,21,41,609
पुरुष : 62,49,713
महिला : 58,91,717
तृतीय लिंग : 179
संवेदनशील पोलिंग स्टेशन : 2909 (मालदा – 736, उत्तर दिनाजपुर – 671, वीरभूम – 474, जलपाईगुड़ी – 434, अलीपुरदुआर – 254, दार्जिलिंग – 198, दक्षिण दिनाजपुर – 142)
सुरक्षा व्यवस्था : 56 विधानसभा सीटों को 1301 सेक्टरों में बांटा गया है. हर सेक्टर में केंद्रीय बल के जवान होंगे. आरटी मोबाइल की तादाद 110 होगी. क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) की तादाद 131 रहेगी. इसमें भी सेंट्रल फोर्स के जवान होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें