हजारीबाग/रांची:झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में आज रामनवमी के दिन झड़प की सूचना है. हजारीबाग के अलावा धनबाद व बोकारो जिले में छिटपुट झड़प हुई है.हजारीबाग से छह किलोमीटर दूर तीन गांवों से एक जुलूस निकला जो हेरला बसरिया मेला जा रहा था. जुलूस जब राणा मोहल्ला से होकर गुजर रहा था तो कुछ लोगों ने जुलूस के रास्ते का विरोध करते हुए कहा कि आजतक जुलूस इस रास्ते से नहीं निकला इसका रास्ता बदल लें. इसके बाद दोनों गुटों में झड़प शुरू होगयी. रास्ते मेंहाइवागाड़ियांखड़ीथी उसे आग के हवाले कर दियागया. कुछ दुकानों में भी आग लगा दी गयी.
Advertisement
झारखंड : रामनवनमी जुलूस के दौरान हजारीबाग-बोकारो में हिंसक झड़प, पत्रकार सहित कई जख्मी
हजारीबाग/रांची:झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में आज रामनवमी के दिन झड़प की सूचना है. हजारीबाग के अलावा धनबाद व बोकारो जिले में छिटपुट झड़प हुई है.हजारीबाग से छह किलोमीटर दूर तीन गांवों से एक जुलूस निकला जो हेरला बसरिया मेला जा रहा था. जुलूस जब राणा मोहल्ला से होकर गुजर रहा था तो कुछ लोगों ने […]
दोनों गुटों के बीच हुए पथराव में दोनों तरफ से दर्जन भर से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है. मौके पर एसपी भी पहुंचे और मामले को शांत कराने की कोशिश की.हमारे प्रतिनिधि के अनुसार अब हालात काबू में है, हालांकि तनाव कायम है.उधर, धनबाद जिले के पश्चिम बंगाल से सटे चिरकुंडा प्रखंड में व बोकारो जिले के माराफारी में भी थोड़ी-बहुत झड़प होने की खबर है. इन जगहों पर पुलिस प्रशासन तैनात है और हालात लगभग काबू में है.
धनबाद : कुमारधुबी इलाके के बाधा पुरी क्षेत्र में दो गुटों के बीच झड़प की खबर है. हमारे प्रतिनिधी से मिली जानकारी के अनुसार यहां एक शादी सामारोह में विधि विधान के लिए बाजे गाजे के साथ लोग बाहर गये थे. धार्मिक आयोजन में बाधा पड़ने के कारण कुछ लोगों ने बाजा बंद करने को कहा. इस बात को लेकर दोनों के बीच झड़प शुरू हो गयी. दोनों तरफ से लगभग आधा दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस बल पूरे इलाके में गश्ती कर रही है. अब मामला शांत है .
बोकारो-रामनवमी के अवसर पर सिवनडीह में जुलूस के आने-जाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर भिड़ंत हुई. पत्थरबाजी व लाठबाजी से दोनों पक्षों के दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. बोकारो डीसी राय महिमापत रे को भी चोटें आयी हैं. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने सिवनडीह में खड़े ट्रक, मिनी ट्रक, सैंट्रो कार आदि आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलने बोकारो डीसी राय महिमापत रे, एसपी वाइएस रमेश के अलावा जुगनू मिंज एसडीओ मंजू कुमारी स्वांसी मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड, वज्र वाहन तैनात किया. भीड़ हटाने के लिए आंसू गैस का उपयोग करना पड़ा. उसके बाद भीड़ हटी. खबर लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी.
बेबस रही पुलिस
पुलिसकर्मियों की संख्या कम रहने के कारण व वरीय अधिकरियों के आदेश नहीं मिलने से दोनों तरफ से जमकर हंगामा हुआ. जमकर पत्थरबाजी हुई. पुलिस मूक दर्शक बनी हुई थी. पत्थरबाजी में पुलिस को पीछे हटना पड़ा. पुलिस बाइक सवारों पर भी अंकुश नहीं लगा सकी. आक्रोशित भीड़ किसी की नहीं सुन रही थी. माहौल बिगड़ने के बाद भी पुलिस बातचीत से मामला सुलझाना चाहती थी, लेकिन भीड़ डीसी-एसपी सहित किसी अधिकारी को सुन ही नहीं रही थी. विधायक बिरंची नारायण ने भी लोगों को समझाने का प्रयास किया.
घटनास्थल पर डटे रहे अधिकारी
दोनों पक्षों के द्वारा लगभग तीन घंटे तक जमकर उत्पात मचाया गया, लेकिन प्रशासन द्वारा भीड़ हटाने के लिए निषेधाज्ञा नहीं लगायी गयी. घटना स्थल पर बोकारो डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर डटे रहे व कार्रवाई का दिशा निर्देश देते रहे. घटना को कवर करने गये विभिन्न सामाचार पत्रों व चैनलों के पत्रकारो व छायाकार भी घटना में चोटिल हो गये. एक छायाकार बाल-बाल बच गये.
भिड़ंत. अगवानी को ठहरा था जुलूस, रोकने आ गये लोग
भीड़ के सामने अधिकारी हुए बेबस, बोकारो. रामनवमी के अवसर पर रेलवे फाटक से जुलूस निकल कर बोकारो की ओर आ रहा था. जुलूस में बोकारो विधायक विरंची नारायण भी शामिल थे. लगभग 100 की संख्या में जुलूस रेलवे फाटक से आ रहे जुलूस की अगवानी करने के लिए जा रहा था. इसी बीच कुछ लोग सड़क के किनारे लगी बैरीकेडिंग को तोड़ कर सड़क पर आ गये व जुलूस को रोक दिया. इसके बाद दोनों पक्ष में मारपीट व पत्थरबाजी शुरू हो गयी. मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकरियों ने मामला संभालने की कोशिश की, लेकिन मामला बेकाबू हो गया. शाम आठ बजे तक रूक-रूक कर पत्थरबाजी होती रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement