नयी दिल्ली : दिल्ली में आज से ऑड-इवन योजना का दूसरा चरण शुरू हो गया. जहां एक ओर इस कार्य के लिए केजरीवाल सरकार की तारीफ हो रही है वहीं आज सड़क पर रामनवमी के कारण पूजा करने या अन्य जरुरी काम से निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह योजना 15 दिनों तक चलेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि सम विषम योजना को सफल बनाया जा सके. मेट्रो के परिचालन में आयी समस्या के बाद परिवहन मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मेट्रो के परिचालन में आ रही परेशानी दूर हो गयी है
I am in Shashtri Park Metro Station Control Room, the Red line Metro rail problem is resolved.
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) April 15, 2016
इस बीच खबरें आ रही है कि इस योजना से दिल्ली के लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. स्कूल से बच्चों को लाने में भी परेशानी हो रही है. बाहर से आये लोगों को भी दिल्ली में प्रवेश में परेशानी हो रही है . अबतक 500 से ज्यादा गाड़ियों का चलान काटा गया है. शहाद्रा में मेट्रो स्टेशन बाधित कर दिया गया था.
आज रामनवमी, कल शनिवार और फिर रविवार की छुट्टी होने के चलते सडकों पर तीन दिन तक वाहनों के कम होने की उम्मीद है. योजना का असर सोमवार को कार्यालय और स्कूलों के खुलने के बाद पता लगेगा. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ ऑड-इवन योजना आज से शुरू हो गई है. आइए, सब हाथ मिलाएं और इसे सफल बनाने का संकल्प लें.’ योजना के दौरान यात्रियों की भीड के प्रबंधन के लिए मेट्रो ओर डीटीसी ने अपनी सेवा बढा दी है. सरकार ने ऑड-इवन योजना को लागू करने के लिए सिविल डिफेंस के 5000 वॉलेंटियर, 400 पूर्व सैनिकों और 2000 यातायात पुलिस कर्मियों को तैनात करने की योजना बनाई है.
सरकार ने परिवहन विभाग की प्रवर्तन शाखा के 120 दलों का गठन किया है. ये दल सम विषम योजना का उल्लंघन करने वाले चालकों पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाएंगे. दिल्ली यातायात पुलिस के 2000 अधिकारियों को सडकों पर रोज तैनात किया जाएगा. यातायात विभाग ने शहर में उन 200 चौराहों की पहचान की है, जहां उनके कर्मियों को दलों के रुप में तैनात किया जाएगा. इन दलों में मौजूद लोगों की संख्या इन चौराहों पर होने वाले यातायात पर आधारित होगी. इस योजना के तहत ऑड संख्या की नंबर प्लेट वाली कारें विषम तारीखों पर और सम संख्या की नंबर प्लेट वाली कारों को इवन तारीखों पर चलने की अनुमति होगी.