Advertisement
गोदाम में मिला सड़ा चावल, सील
मोहनिया(नगर) : प्रखंड क्षेत्र के डड़वा बाजार स्थित एसएफसी का अनुमंडल स्तर के सभी पदाधिकारियों ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया. गौरतलब है कि एसडीएम डॉ जितेंद्र गुप्ता को रामगढ़ व नुआंव पंचायत के पैक्स अध्यक्षों ने कुछ शिकायत एसएफसी के गोदाम प्रबंधक के द्वारा की थी. इसके बाद एसडीएम, डीसीएलआर अविनाश कुमार, डीएसपी मनोज […]
मोहनिया(नगर) : प्रखंड क्षेत्र के डड़वा बाजार स्थित एसएफसी का अनुमंडल स्तर के सभी पदाधिकारियों ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया. गौरतलब है कि एसडीएम डॉ जितेंद्र गुप्ता को रामगढ़ व नुआंव पंचायत के पैक्स अध्यक्षों ने कुछ शिकायत एसएफसी के गोदाम प्रबंधक के द्वारा की थी.
इसके बाद एसडीएम, डीसीएलआर अविनाश कुमार, डीएसपी मनोज राम व अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने एसएफसी पहुंच कर गोदामों की जांच की. मोहनिया बाजार समिति में अनुमंडल प्रशासन द्वारा की गयी छापेमारी में गोदाम प्रबंधक पर प्रथिमिकी दर्ज़ हो सकती है. गौरतलब है कि कुछ दिन एसडीएम के नेतृत्व में डीसीएलआर, डीएसपी, एडीएसओ, सीओ व एसएचओ ने शिकायत के आधार पर बाजार समिति के एसएफसी गोदामों में छापा मारा था. इसके बाद एसडीएम ने पूरी जांच कर रिपोर्ट देने के लिए डीसीएलआर को आदेश दिया था. छापे में गोदाम संख्या चार में भारी मात्रा में सड़ा हुआ चावल पाया गया. यह चावल किसी भी तरह आम जनता को पीडीएस के माध्यम से न भेज दिया जाये. इसको रोकने के लिए एसडीएम ने गोदाम को सील कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement