13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में धूमधाम से मना खालसा सिरजना दिवस

कोलकाता: श्री गुरू सिंह सभा एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं ने शहीद मीनार में बने विशाल पंडाल में बैसाखी के अवसर पर 317वां खालसा सिरजना दिवस पूरे श्रद्धा के साथ मनाया, जिसमें महानगर के साथ पाश्ववर्ती अंचलों से भी सिख धर्मावलंबियों ने भाग लिया. गौरतलब है कि आज के ही दिन आनंदपुर साहिब में सिखों के […]

कोलकाता: श्री गुरू सिंह सभा एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं ने शहीद मीनार में बने विशाल पंडाल में बैसाखी के अवसर पर 317वां खालसा सिरजना दिवस पूरे श्रद्धा के साथ मनाया, जिसमें महानगर के साथ पाश्ववर्ती अंचलों से भी सिख धर्मावलंबियों ने भाग लिया.

गौरतलब है कि आज के ही दिन आनंदपुर साहिब में सिखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी.

शहीद मीनार में तीन दिनों तक चले इस समाराेह में अमृतसर दरबार साहब से हजूरी रागी भाई सुखबीर सिंह, पठानकोट से ढाडी जत्था ज्ञानी खड़ग सिंह जी तथा कथावाचक ज्ञानी बलदेव सिंहजी खासतौर पर उपस्थित थे.

इस मौके पर सिख फोरम, सिख नारी मंच एवं गुरमत प्रचार के साथ ही इलाके के गुरूद्वारों से कीर्तनी जत्थे भी शामिल हुए. पंजाब से आए गतका पार्टी ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर पंजाबी साहित्कार हरदेव सिंह गरेवाल की सद्य प्रकाशित पुस्तक कलकत्ते दे पंजाबी घुलाटिय विशेष आकर्षण का केंद्र रही. तीन दिनों तक गुरू का लंगर चला जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने सेवा दिया व लोगों को भोजन करवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें