Advertisement
एक युवक की मौत, दूसरा घायल
तड़ित चालक चोरी करने का कर रहे थे प्रयास, हुआ हादसा हजारीबाग : पुलिसलाइन स्थित आरक्षी मैदान में गुरुवार को अहले सुबह नूरा मुहल्ला निवासी मो याकिब का शव पाया गया, जबकि शव के पास ही एक युवक विक्की मसी घायल अवस्था में मिला. पुलिस लाइन के आरक्षी सुबह दोनों युवकों को लेकर सदर अस्पताल […]
तड़ित चालक चोरी करने का कर रहे थे प्रयास, हुआ हादसा
हजारीबाग : पुलिसलाइन स्थित आरक्षी मैदान में गुरुवार को अहले सुबह नूरा मुहल्ला निवासी मो याकिब का शव पाया गया, जबकि शव के पास ही एक युवक विक्की मसी घायल अवस्था में मिला.
पुलिस लाइन के आरक्षी सुबह दोनों युवकों को लेकर सदर अस्पताल ले गया. वहां जहां चिकित्सको ने मो याकिब को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने रिम्स रेफर कर दिया. एसपी अखिलेश झा ने कहा कि दोनों युवक पुलिस लाइन के सरकारी आवास मे लगे तड़ित चालक को चुराने के इरादे से गये थे.
तड़ित चालक की चोरी करने के क्रम में ही दोनों गिर गये. घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया. घायल विक्की मूल रूप से गया का रहनेवाला है. वह नूरा मुहल्ला में किराये के मकान में रहता है. एसपी ने बताया कि पूर्व में भी दोनों युवक चोरी मामले मे पकड़े जा चुके हैं. नाबालिग होने के कारण दोनों बच गये थे. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्ताल में कराया गया. शव का पोस्टमार्टम डॉ राजेश गुप्ता ने किया. युवक की मौत सिर के अंदरूनी हिस्से में चोट लगने से हुई है.
हत्या का मामला दर्ज
मृतक याकिब के पिता मो लाल ने इस संबंध में सदर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है. इसमें अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. मृतक के पिता को किसी पुलिसवाले ने जानकारी दी थी कि उसके पुत्र का शव आरक्षी मैदान में पड़ा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement