Advertisement
दानापुर : आठ दिन हो गये, पर अब तक नहीं बना नया टोला जलापूर्ति पंप
दानापुर : एक ओर सूबे में प्रचंड गरमी पड़ रही है, वहीं दानापुर नगर पर्षद क्षेत्र के नया टोला में पिछले आठ दिनों से जलापूर्ति पंप खराब पड़ा हुआ है़ बोरिंग का मोटर पंप जाम हो गया और तकनीकी खराबी आ जाने के कारण पिछले गुरुवार बोरिंग बंद है़ मिस्त्री मंगलवार को मोटर पंप की […]
दानापुर : एक ओर सूबे में प्रचंड गरमी पड़ रही है, वहीं दानापुर नगर पर्षद क्षेत्र के नया टोला में पिछले आठ दिनों से जलापूर्ति पंप खराब पड़ा हुआ है़ बोरिंग का मोटर पंप जाम हो गया और तकनीकी खराबी आ जाने के कारण पिछले गुरुवार बोरिंग बंद है़ मिस्त्री मंगलवार को मोटर पंप की मरम्मत करने के लिए ले गये है़, पर अभी तक बना नहीं है.
इससे पर्षद क्षेत्र की करीब तीस हजार आबादी इस भीषण गरमी में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है़ चैत्र नवरात्र व रामनवमी में भी लोगों को पेयजल के लिए भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है़ पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि जल पर्षद, पटना के मिस्त्री मोटर पंप को खोल कर मरम्मत करने के लिए ले गये है़ं, एक-दो दिनों में मोटर पंप मरम्मत होकर आ जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement