17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम . जिले में धूमधाम से मनी संविधान निर्माता की 125वीं जयंती

आंबेडकर के संघर्षों को किया याद जिले के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों में संविधान निर्माता को याद किया गया. वहीं युवाओं से उनके बताये मार्ग पर चलने का व समाज में समरसता लाने की अपील की गयी. पाकुड़/हिरणपुर/महेशपुर/अमड़ापाड़ा/पाकुड़िया/लिट्टीपाड़ा : जिला मुख्यालय के अलावे सभी प्रखंडों में भी भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की […]

आंबेडकर के संघर्षों को किया याद

जिले के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों में संविधान निर्माता को याद किया गया. वहीं युवाओं से उनके बताये मार्ग पर चलने का व समाज में समरसता लाने की अपील की गयी.
पाकुड़/हिरणपुर/महेशपुर/अमड़ापाड़ा/पाकुड़िया/लिट्टीपाड़ा : जिला मुख्यालय के अलावे सभी प्रखंडों में भी भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी सिदो कान्हू पार्क से निकल कर हाटपाड़ा, गांधी चौक, हरिणडांगा आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया.
वहीं समिति द्वारा भीमराव की तसवीर के साथ भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गयी. जिसमें धनुष पूजा मध्य विद्यालय, आदर्श बिल्टू मध्य विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहित अन्य विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, मंच के संयोजक सुजीत विद्यार्थी ने आंबेडकर की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया. मौके पर महेंद्र पासवान, दीपक दास, विनोद पासवान, महेंद्र राय, प्रीतम हाजरा, कामेश्वर दास, विनोद दास, राजेंद्र दास ने भी बारी-बारी से माल्यार्पण किया.
वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सामाजिक समरसता दिवस के रूप में आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. कार्यकर्ताओं ने प्रात:कालीन मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर पूरे शहर का भ्रमण किया. मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, अनुग्रहित प्रसाद साहा, जिप अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, श्यामल गोस्वामी, अशोक प्रसाद, हिसाबी राय, धर्मेंद्र साहा, संजय दास, बलराम दुबे, सादेकुल आलम, विकास कुमार, राजेंद्र चौबे आदि मौजूद थे.
वहीं शहरकोल पंचायत भवन में मुखिया चित्रलेखा गोंड, मदन गोंड, पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक तथा इलामी पंचायत भवन में मुखिया मिसफिका ने डॉ भीमराव की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित की. वहीं कांग्रेस जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
मौके पर जिला अध्यक्ष उदय लखवानी, विवेक गोस्वामी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव, हासिम खान, बिरेन घोष, युसुफ खान आदि ने भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके अलावे हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को प्रखंड के बाबूपुर पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नशाबंदी को लेकर रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही ग्रामीणों को शपथ भी दिलायी गयी.
मौके पर मुखिया अनिता मरांडी, उपमुखिया विनिता किस्कू, बीपीआरओ राजेश कुमार रमण, पूर्व मुखिया जॉनजंतु सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी मो जफर हसनात ने प्रखंड परिसर स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर सरस हांसदा, अली मोहम्मद, बरकत अली, ताला सोरेन, दिवी सोरेन आदि उपस्थित थे. महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में अंचलाधिकारी अनुज बांडो ने कार्यालय कर्मियों के साथ आंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया.
उसके बाद आंबेडकर चौक में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं अभाविप की नगर इकाई के सदस्यों, भाजपा की मंडल इकाई के सदस्यों ने बारी-बारी से आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सभी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए डॉ भीमराव आंबेडकर जी के सपनों को साकार करने तथा उनके बताये मार्ग का अनुसरण करते हुए सामाज हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया.
अमड़ापाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा आंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. आइडियल कंप्यूटर सेंटर के संचालक रूपेश कुमार साह ने बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं प्रखंड के पाकुड़िया, राजपोखर, बड़ासिंहपुर सहित सभी 18 पंचायतों में पंचायत भवनों में मुखिया ने आंबेडकर जी की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित की गयी व उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें