जयनगर : अनुमंडल मुख्यालय जयनगर में गुरुवार को चैत्री नवरात्र का महाष्टमी, जूड़ शीतल, संविधान निमार्ता भीमराव अंबेदकर का जन्म दिवस और राजा सलहेश के पूजनोत्सव के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जूड़ शीतल के सुबह बुजुर्गों ने लोगों के माथे पर शीतल जल शीक्त कर शांत और सुखमय जीवन की कामना की. उक्त मौके पर लोगों ने पारंपरिक तरीके से अपने फलों के वृक्षों की भी सिंचाई की.
लोगों ने एक दूसरे को विक्रम संवत 2073 की शुभकामनाएं भी दी. लोगों ने पवित्र सरोवरों और नदियों में स्नान किया और मन्दिरों में पूजा अर्चना की. जूड़ शीतल के अवसर पर जयनगर प्रखंड के बरही गांव में भव्य मेले का भी आयोजन किया गया. वहीं चैत्री दुगार्पूजा के अवसर पर जयनगर बस्ती पंचायत स्थित दुर्गा मन्दिर, रजौली के पिण्डी भगवती स्थान और छपराढी में