13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अांबेडकर जयंती. िजले में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी संविधान निर्माता की 125 वीं जयंती

जाति की खाई पाटना चाहते थे बाबा साहेब अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारी संघ ने मनायी आंबेडकर की जयंती प्रोन्नति में आरक्षण समाप्त करना संवैधानिक अधिकार का हनन सहरसा मुख्यालय : अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ ने गुरुवार को भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती मनायी. प्रथम सत्र में गांधी पथ स्थित कल्याण […]

जाति की खाई पाटना चाहते थे बाबा साहेब

अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारी संघ ने मनायी आंबेडकर की जयंती
प्रोन्नति में आरक्षण समाप्त करना संवैधानिक अधिकार का हनन
सहरसा मुख्यालय : अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ ने गुरुवार को भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती मनायी. प्रथम सत्र में गांधी पथ स्थित कल्याण छात्रावास से शोभा यात्रा निकाली गयी. यात्रा में बाबा साहब सहित ज्योति बा फूले, बिरसा मुंडा व महात्मा बुद्ध की झांकी भी साथ चल रही थी. एससीएसटी संघ के जिलाध्यक्ष प्रताप बैठा के नेतृत्व में निकली शोभा यात्रा थाना चौक, गंगजला चौक, पंचवटी, बस स्टैंड, प्रशांत मोड़, बंगाली बाजार, कपड़ा पट्टी, महावीर चौक, कुंवर सिंह चौक हाते व्यवहार न्यायालय के निकट आंबेडकर चौक पहुंची.
जहां विभिन्न संगठनों से जुड़े नेता, कार्यकर्ता व छात्रों ने डॉ साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. दूसरे सत्र में आंबेडकर चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ अरुण कुमार ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने राष्ट्र को संबल प्रदान किया. उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं.
समग्र उत्थान के विचार थे बाबा
अतिथि सोनवर्षा विधायक रत्नेश सादा ने कहा कि आंबेडर सिर्फ एक व्यक्ति या नेता नहीं थे, बल्कि समभाव रूप से समाज के समग्र उत्थान के विचार थे. संघ के अध्यक्ष श्री बैठा ने कहा कि आज बाबा साहब के संदेशों की प्रासंगिकता बढ़ गयी है. सचिव शंभु पासवान ने कहा कि प्रोन्नति में आरक्षण को समाप्त करना संवैधानिक अधिकार का हनन है. महेंद्र शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब के समता, स्वतंत्रता व सामाजिक न्याय के नारों को देश के ही कतिपय संगठन से खतरा है.
यात्रा व माल्यार्पण कार्यक्रम में संरक्षक दिनेश राम, आनंदी राम, अनिल पासवान, विनोद राम, प्रवेश चौधरी, सदवेंदु भूषण, सुनील कुमार भूषण, शशिशेखर भारती, सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विष्णुदेव वाल्मिकी, छात्र नायक संजय पासवान, संजय रजक, रूपेश भारती, डॉ संतोष, रेशमा शर्मा, मुकेश रजक, शंभु पासवान, मिथिलेश राम, श्याम कुमार, एआइएसएफ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य शंकर कुमार, चौसन कुमार, सागर कुमार, नितेश कुमार, मिथिलेश पासवान, संतोष कुमार, शशिभूषण कुमार व अन्य शामिल थे.
जिले में कई संस्थाओं द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर कई शिक्षण संस्थाओं में बाबा साहब के समतामूलक समाज की स्थापना के लिए प्रासंगिक विचार को प्रस्तुत किया गया.
सहरसा मुख्यालय : जदयू ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनायी. जयंती पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने शंकर चौक से प्रभात फेरी निकाली, जो बंगाली बाजार, गंगजला चौक, डीबी रोड, थाना चौक, कुंवर सिंह चौक होते आंबेडकर चौक पहुंची. वहां डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण हुआ. जदयू जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया ने कहा कि भारत के इतिहास में बाबा साहब के योगदान की फेहरिस्त काफी लंबी है, लेकिन देश के लिए विश्व का सबसे बड़ा संविधान तैयार करना सर्वाधिक महत्वपूर्ण देश सेवा है.
उन्होंने कहा कि ज्ञान, विचार व कर्तव्यों से ही आंबेडकर की प्रासंगिकता देश ही नहीं, संपूर्ण विश्व में बढ़ी है. जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि आंबेडकर अमीरी व गरीबी, ऊंच व नीच, धर्म व जाति की खाई पाटना चाहते थे. समता मूलक समाज की स्थापना के लिए वे हमेशा याद किये जायेंगे.
मौके पर अंजुम हुसैन, नवल किशोर सिंह, आनंदी मेहता, गरीब दास, सुरेश लाल, हरि नारायण यादव, भागवत मेहता, कमाल सिद्धिकी, सुशील यादव, दिलीप मंडल, प्रमोद सादा, रीता देवी, शेर अफगान मिर्जा, उदय चंद्र साह, राघव सिंह, धीरेंद्र यादव, घनश्याम चौधरी, स्मिता सिन्हा, बिजली प्रकाश, मोहीउद्दीन, दिनेश पासवान, सुनील कुमार, खुर्शीद आलम, सुनील सिंह, मोहन दास, रंधीर राकेश, रत्नेश सिंह, आभा सिंह, इंद्रदेव साह, उपेंद्र गुप्ता, हरदेव मुखिया, कुशो सादा, मो हासिम, जमालुद्दीन, प्रशांत पटेल सहित अन्य ने भी अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें