13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP-RSS वाले बाबा साहेब का नाम तो लेते हैं, मगर आचरण उनके विचारों के विरुद्ध : CM नीतीश

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा और आरएसएस की दलितों के प्रति विश्वसनीयता पर प्रश्न खड़ा करते हुए आज कहा कि वेबाबाभीमराव अंबेडकर का नाम तो लेते हैं, मगर उनके सारे आचरण उनके विचारों के विरुद्ध हैं. संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर जदयू द्वारा पार्टी […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा और आरएसएस की दलितों के प्रति विश्वसनीयता पर प्रश्न खड़ा करते हुए आज कहा कि वेबाबाभीमराव अंबेडकर का नाम तो लेते हैं, मगर उनके सारे आचरण उनके विचारों के विरुद्ध हैं.

संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर जदयू द्वारा पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित ‘संविधान बचाओ दिवस’ को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि अंबेडकर ने अपने समय में व्याप्त छुआ-छूत, ऊंच-नीच, जात-पात आदि विभिन्न प्रकार की असमानताओं और भेदभाव को झेलते हुए एकदम विपरीत परिस्थितियों में ज्ञान अर्जित कर अपना स्थान बनाया था.

उन्होंने कहा कि आज संविधान से लोगों को न्याय, सम्मान, लोकतंत्र समानता आदि के जो अधिकार प्राप्त हैं, यह अंबेडकर की ही देन है, मगर ये अधिकार आज खतरे में है. देश के केंद्रीय विश्वविद्यालय में दलित छात्र आत्महत्या को मजबूर हैं. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश ने केंद्र में भाजपा नीत नरेंद्र मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास का नारा लगाने वाली पार्टी सत्ता में आते ही घर वापसी, लव जिहाद, गौमाता, देशभक्ति, देशद्रोह जैसे अभियान में लग गई है. लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.

सीएम नीतीश ने आरएसएस पर प्रहार करते हुए कहा कि जिनका आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं था तथा जो तिरंगे की बजाय भगवा को देश का राष्ट्रीय झंडा बनाना चाहते हैं, वे आज देशभक्ति का दंभ भरते हैं. उन्होंने कहा कि आजकल भाजपा और आरएसएस वाले नाम तो लेते हैं अंबेडकर का, मगर उनके सारे आचरण उनके विचारों के विरुद्ध हैं.

उन्होंने कहा कि अंबेडकर के विचारों और भारत छोड़ो आंदोलन की लड़ाई को जेपी, लोहिया जैसे नेताओं ने आगे बढ़ाया. कर्पूरी ठाकुर ने जब आरक्षण लागू किया तो उन्हें सत्ता से हटा दिया गया. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से समाज को बांटने वाली ताकतों का मुखर होकर मुकाबला करने का आह्वान किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के सामरिक स्थानों का अमेरिका द्वारा उपयोग करने का समझौता करके अमेरिका के सामने केंद्र की सरकार घुटना टेक चुकी है और स्टार्टअप इंडिया की ‘बेतुकी’ बात करते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी समाज परिवर्तन की बड़ी लड़ाई है. कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा निश्चिंत होकर मत बैठिये, अभी शुरुआत है बहुत संघर्ष बाकी है.

समारोह की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने की. इस अवसर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, मंत्री मंजू वर्मा, कृष्णनंदन वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें