पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर ट्वीटकियाहै और कहा कि भारतीय लोकतंत्र के महानायक, संविधान निर्माता, देवतुल्य बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर शत-शत नमन व कोटि कोटि प्रणाम. जय भीम, जय भारत. इसके साथ ही राजद सुप्रीमो ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि राजनीतिक प्रजातंत्र तब तक बेमानी है जब तक असमानता है. संसाधनों में समता मूलक वितरण की कानूनी व्यवस्था ही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
बाबासाहेब ने सामाजिक असमानता,अन्याय,उत्पीड़न व रूढ़िवाद के खिलाफ जोलड़ाई लड़ी वह अनुकरणीय व उदाहरणीय है।उन्हीं की देन हैआज वंचित बोल पाते है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 14, 2016
राजनीतिक प्रजातन्त्र तब तक बेमानी है जब तक असमानता है.संसाधनों में समता मूलक वितरण की क़ानूनी व्यवस्था ही बाबा साहब को सच्ची श्रधांजलि होगी
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 14, 2016
साथ ही लालू प्रसाद ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि मोदीजी बाबा साहेब के सपनों को साकार करने के लिए केंद्र सरकार उनकी पुस्तक ‘एनिहिलेशन ऑफ कास्ट’ को उच्च शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य करें. उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब को शत-शत नमन करते हुए हम सब संकल्प लें कि आर्थिक और सामाजिक गैरबराबरी का जब तक एक भी लक्षण विद्यमान है हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
मोदीजी बाबासाहेब के सपनो को साकार करने के लिए केंद्र सरकार उनकी पुस्तक ‘एनिहिलेशन ऑफ़ कास्ट’ को उच्च शिक्षण संस्थानों में अनिवार्य करें।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 14, 2016
राजद सुप्रीमो ने कहा कि बाबा साहेब ने सामाजिक असमानता, अन्याय, उत्पीड़न व रुढ़िवाद के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी वह अनुकरणीय व उदाहरणीय है. उन्हीं की देन है आज वंचित बोल पाते है.