9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहेब अंबेडकर के चरणों में बैठ काम करने से गौरवान्वित हूं : PM मोदी

महू (मध्यप्रदेश) : दलितों तक पहुंच बढ़ाने के भाजपा के प्रयासों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जैसे महान नेता की विरासत की अवमानना की, जिसके लिए उसे पछतावा होना चाहिए.पीएममोदीने कहा वह बाबा साहब के चरणों में बैठ कर कार्य करने में […]

महू (मध्यप्रदेश) : दलितों तक पहुंच बढ़ाने के भाजपा के प्रयासों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जैसे महान नेता की विरासत की अवमानना की, जिसके लिए उसे पछतावा होना चाहिए.पीएममोदीने कहा वह बाबा साहब के चरणों में बैठ कर कार्य करने में गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब उनकी राजग सरकार बाबा साहब के सपनों को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है तो कांग्रेस को परेशानी क्यों हो रही है.

कांग्रेस के शासन में बाबा साहब के नजरिये की होती रही अवमानना
महान राष्ट्रीय प्रतीकों पर ‘‘कब्जा” जमाने का प्रयास करने के कांग्रेस के आरोपों का सामना कर रहे मोदी ने यहां सोनिया गांधी के नेेतृत्व वाली पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा कि वर्षाें तक कांग्रेस की एक के बाद एक सरकारें आती रहीं लेकिन अपने इतने लंबे शासन काल में वह डाॅ. अंबेडकर से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थलों का विकास नहीं कर पायी. उन्होंने कहा कि इतनेवर्षों तक कांग्रेस के शासन में बाबा साहब के नजरिये की अवमानना होती रही.

कुछ लोग इसलिए परेशान हैं कि यह सब मोदी कर रहा है
अंबेडकर के 125वें जन्म दिवस पर यहांं उनकी जन्म स्थली से ‘‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’ का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अब कुछ लोग इसलिए परेशान हैं कि मोदी यह सब कर रहा है. लेकिन यह हमारी प्रतिबद्धता और आस्था का सवाल है. हमारा मानना है कि सामाजिक सौहार्द केवल बाबा साहब के रास्ते का अनुसरण करके ही पाया जा सकता है. बाबा साहब के चरणों से यह कार्य करने में मुझे गर्व हो रहा है.” मोदी ने अपने सामान्य परिवेश से आने का संदर्भ देते हुए कहा कि दूसरों के घर काम करने वाली का बेटा अगर प्रधानमंत्री बन सकता है तो इसका पूरा श्रेय बाबा साहब अंबेडकर को जाता है.

अंबेडकर का किया गया अपमान
प्रधानमंत्री ने कहा कि डा. अंबेडकर का उनके जीवन काल में ‘‘अपमान” किया गया और उन्हें इस ‘‘जहर” को कई बार पीना पड़ा. लेकिन वह सामान्य व्यक्ति नहीं थे और ऐसी बातों ने उन्हें पूर्वाग्रही नहीं बनने दिया. संविधान निर्माण के समय उन्होंने किसी के प्रति कड़वाहट और गुस्सा नहीं आने दिया. उन्होंने कहा, इससे बड़ी महानता और क्या हो सकती है. दुर्भाग्य यह है कि इस महान व्यक्ति के योगदान को कालीन के नीचे दबा दिया गया.

जब हम यह कर रहे हैं तो, आपको हो रही है परेशानी
डाॅ. अंबेडकर का आखिरी निवास रहे दिल्ली स्थित 26 अलीपुर रोड को उनके स्मारक में बदलने के अपनी सरकार के निर्णय का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 60 साल में ऐसा क्यों नहीं किया. उन्होंने कहा, आपने पिछले 60 साल में यह काम क्यों नहीं किया. जब हम यह कर रहे हैं तो, आपको परेशानी हो रही है. आपको पछतावा करना चाहिए कि आपने इतने सारे सालों में ऐसा क्यों नहीं किया. कांग्रेस पर प्रहार जारी रखते हुए उन्हाेंने कहा, जो लोग वोट बैंक की राजनीति में लगे रहते हैं वे समाज को बांटने के अलावा और कुछ नहीं सोच पाते हैं.

दिन रात गरीबों की बात करते रहे, किया कुछ नहीं
पीएम मोदी ने कहा, कुछ लोग पिछले 60 साल से अपने को गरीबोें का मसीहा बताते आ रहे हैं. लेकिन इन 60 सालों में गरीबों के लिए काम करने का उनका लेखा जोखा स्तब्ध करने वाला है. वे सिर्फ दिन रात गरीबों की बात ही करते रहे, किया कुछ नहीं. गरीबों को रसोई गैस कनेक्शन देने और जन धन योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दो साल के शासन में ही उनकी सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए कई बड़े कदम उठाये हैं.

सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देगी
अपनी सरकार के कारपोरेट परस्त होने के कांग्रेस के आरोप के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का विकास 5 या 50 शहरों और उद्योगपतियों से ही नहीं हो सकता है बल्कि इसके लिए गांवों की बुनियाद मजबूत करनी होगी, सतत विकास करना होगा. उन्होंने इस बात को दोहराया कि उनकी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देगी.

70 साल बाद भी गांवों की हालत मेंनहीं आया बदलाव
प्रधानमंत्री ने 14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलने वाले देशव्यापी ‘ग्राम उदय से भारत उदय’ अभियान का उद्घाटन करते हुए कहा, महात्मा गांधी ने ग्राम स्वराज की जो अवधारणा प्रतिपादित की थी वह अब तक मूर्त रूप नहीं ले सकी है और आजादी के लगभग 70 साल बाद भी गांवों की हालत में यथोचित बदलाव नहीं आया है. हमने इसमें बदलाव लाने के लिये इस अभियान की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि यह अभियान डॉ अम्बेडकर की प्रेरणा से शुरु किया गया है क्योंकि वे दूरदृष्टा होने के साथ सामाजिक सशक्तिकरण, आर्थिक समृद्धि और आधुनिक तकनीक के पक्षधर थे.

90 लाख परिवारों ने छोड़ दी है गैस सिलेंडर की सब्सिडी
नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार देश के उन 18,000 गांवों कोबहुतकम दिनों के भीतर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था पर काम कर रही है जहां आजादी के करीब 70 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंच सकी. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार देश के 2.5 लाख गांवों में ऑप्टीकल फाइबर की लाइन बिछाते हुए डिजिटल कनेक्टिविटी मुहैया कराने की योजना पर काम कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उनकी अपील पर पिछले एक साल के दौरान देश के 90 लाख परिवारों ने गैस सिलेंडर की सब्सिडी छोड दी है. इसके साथ ही सरकार ने एक करोड़ गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर का कनेक्शन देकर उन्हें चूल्हे के धुंए से मुक्ति दिलायी है. उन्होंने कहा कि सरकार आम बजट की अपनी घोषणा के मुताबिक अगले तीन साल में पांच करोड़ गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन मुहैया करायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें