Advertisement
एसिड से जलीं कस्तूरबा गांधी विद्यालय की चार छात्राएं
गिरिडीह/डुमरी : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, डुमरी की चार छात्राएं बुधवार तड़के तीन बजे एसिड से जल गयीं. इनमें से एक की स्थिति गंभीर है, जबकि छींटे पड़ने से तीन मामूली रूप से जख्मी हुई हैं. घटना के वक्त सभी छात्राएं हॉस्टल में सोयी हुई थीं. 10वीं की छात्रा वीणा कुमारी (16) का चेहरा जला […]
गिरिडीह/डुमरी : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, डुमरी की चार छात्राएं बुधवार तड़के तीन बजे एसिड से जल गयीं. इनमें से एक की स्थिति गंभीर है, जबकि छींटे पड़ने से तीन मामूली रूप से जख्मी हुई हैं. घटना के वक्त सभी छात्राएं हॉस्टल में सोयी हुई थीं. 10वीं की छात्रा वीणा कुमारी (16) का चेहरा जला है.
उसे इलाज के लिए गिरिडीह के एक नर्सिंग होम में भरती कराया गया, जहां से रांची रेफर कर दिया गया है. छात्रा नीलम कुमारी, रीना कुमारी व पायल कुमारी मामूली रूप से जख्मी हैं. इनका इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया. घटना काफी संदेहास्पद बन गयी है. वीणा का कहना है कि एसिड एक थाली में डाल कर फेंका गया. वहीं वीणा के अगल-बगल में सो रही छात्राओं का कहना है कि वह (वीणा) खुद रात में एसिड लेकर आयी थी.
उधर वार्डन प्रतिभा पांडेय का कहना है कि घटना में विद्यालय की ही किसी लड़की का हाथ है. वैसे अलग-अलग बयान से पूरा मामला उलझ कर रह गया है. डीसी उमाशंकर सिंह ने घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है. कमेटी में डुमरी एसडीओ व सीओ शामिल किये गये हैं. दोनों अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने काे कहा गया है. डीसी श्री सिंह कहते हैं, ‘रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.’
देखें पेज सात भी
हॉस्टल में सो रही थीं 20 छात्राएं
घायल वीणा ने बताया कि घटना के वक्त कुल 20 छात्राएं विद्यालय की पहली मंजिल पर बने कमरे में सोयी हुई थीं. कमरे का दोनों दरवाजा खुला हुआ था. वह दरवाजा के ठीक बगल में अपनी चचेरी बहन रीना के साथ सोयी हुई थी. अलसुबह तीन बजे अचानक उसके चेहरे पर कुछ पड़ा. वह जलन से चीख उठी. रीना और दो अन्य छात्राएं भी चीख उठीं. उनकी आवाज सुन कर निचले तल पर सो रही वार्डन प्रतिभा पांडेय वहां पहुंचीं. सभी जख्मी छात्राओं को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे गिरिडीह लाया गया.
िवद्यालय के लैब से हाइड्रोक्लोरिक एसिड की बोतल गायब
वार्डन प्रतिभा पांडेय का कहना है कि घटना में विद्यालय की ही किसी लड़की का हाथ है. विद्यालय के लैब से हाइड्रोक्लोरिक एसिड की बोतल गायब है, जो कमरे में एक छात्रा के बेड के नीचे से मिला है. वहीं से एक थाली मिली है, जिसमें डाल कर एसिड फेंका गया. एसिड फेंकनेवाली छात्रा की पहचान की जा रही है. वार्डन ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement