कराये गये काम के रुपये लेने गये थे मनरेगा कार्यालय
औरंगाबाद (नगर) : देव प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में काम से गये बेढ़ना पंचायत के निवर्तमान मुखिया बसंत राम को पीओ व पीटीए ने प्रखंड परिसर में दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा. इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ जानकारी के अनुसार, निवर्तमान मुखिया बसंत राम मनरेगा के तहत अपने पंचायत में काम कराये थे़ उसी काम के पैसे के भुगतान के लिए मनरेगा कार्यालय में गये थे़
इसी बीच पीओ से कहासुनी हो गयी. इसके बाद मनरेगाकर्मी आवेश में आ गये व कार्यालय के बाहर बसंत राम को पकड़ कर पीटने लगे. इससे प्रखंड परिसर में अफरा-तफरी मच गयी़ दोनों के बीच हो रहे झगड़े को देखने से लग रहा था कि यह रणक्षेत्र है़
घटना की सूचना देव थाने के पुलिसकर्मियों को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये, फिर भी मनरेगाकर्मी मुखिया को पिटाई करते रहे़ इधर, मुखिया का कहना है कि मनरेगाकर्मी कमीशन की मांग कर रहे थे. रुपये नहीं दिया, तो जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. इधर, मुखिया ने देव थाना में पीओ अवधेश कुमार व कर्मचारी महेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि निवर्तमान मुखिया के साथ पीओ व पीटीए ने मारपीट की है़ पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है़ इधर, पीओ ने कहा कि मैंने मुखिया के साथ कुछ नहीं किया है. वे बेवजह आरोप लगा रहे हैं.