16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिपुर : उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में मेजर अमित देशवाल को पेट में लगी गोली, शहीद

इंफाल/नयी दिल्ली : 21वीं पैरा के मेजर अमित देसवाल मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में जेडयूएफ उग्रवादियों के साथ लोहा लेते हुए मुठभेड़ में बुधवार को शहीद हो गए. मेजर अमित देशवाल को आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान गोलियां लगी थीं जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां […]

इंफाल/नयी दिल्ली : 21वीं पैरा के मेजर अमित देसवाल मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में जेडयूएफ उग्रवादियों के साथ लोहा लेते हुए मुठभेड़ में बुधवार को शहीद हो गए. मेजर अमित देशवाल को आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान गोलियां लगी थीं जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां मेजर ने दम तोड़ दिया. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से काफी देर तक गोलियां चलती रहीं जिसमें मेजर अमित को पेट में कई गोलियां लगीं.

सेना अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और विशेष बल कर्मियों के तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड में एक उग्रवादी भी मारा गया है. शुरुआती मुठभेड में उग्रवादी मारा गया जबकि हरियाणा के झज्जर जिला निवासी मेजर की इसी इलाके में बाद में जान चली गई. मुठभेड स्थल से निकाले जाने के बाद उनकी मौत हुई. सेना अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है.

अमित देशवाल सेना की स्पेशल फोर्स का हिस्सा थे जो मणिपुर में उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है. कुछ महीने पहले ही वो यूएन पीसकीपिंग फोर्स में अपनी सेवा देकर लौट थे. बताया जाता है कि अमित एक ट्रेंड कमांडो थे उन्होंने 10 जून 2006 को सेना में अपनी सेवा देनी शुरू की थी और मणिपुर में उनकी तैनाती ऑपरेशन हिफाजत के तहत जनवरी 2016 में हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें