11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर में पूजा करने पहुंची तृप्ति से धक्का-मुक्की,खिंचे बाल, फाड़े गए कपडे

कोल्हापुर : भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की नेता तृप्ति देसाई को महालक्ष्मी मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने और देवी महाल्क्ष्मी का दर्शन करने के दौरान जान से मारने की कोशिश की गई. यह दावा खुद तृप्ति देसाई ने किया है. बेहद नाटकीय घटनाक्रम में भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की नेता तृप्ति देसाई ने प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर […]

कोल्हापुर : भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की नेता तृप्ति देसाई को महालक्ष्मी मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने और देवी महाल्क्ष्मी का दर्शन करने के दौरान जान से मारने की कोशिश की गई. यह दावा खुद तृप्ति देसाई ने किया है. बेहद नाटकीय घटनाक्रम में भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की नेता तृप्ति देसाई ने प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर के अंदर थोडी बहुत झडप के बीच पुलिस एवं पुजारियों द्वारा निर्धारित ‘‘ड्रेस कोड’ को खारिज करते हुए बीती रात महालक्ष्मी मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर देवी महाल्क्ष्मी का दर्शन किया.


तृप्ति ने कहा, मुझे जाने से मारने की कोशिश
मंदिर में प्रवेश के दौरान झडप में तृप्ति को श्वासरोध संबंधी समस्या हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. आज सुबह तृप्ति ने बताया कि मंदिर में मौजूद लोगों ने मुझपर हमला कर दिया इतना ही नहीं वहां के पुजारी ने भी हमें अपशब्द कहे. वहां मौजूद लोग कह रहे थे कि तृप्ति देसाई को यहां से जिंदा नहीं जाने दिया जाए. डॉक्टरों ने कहा कि मुझे पैरालिसिस का दौरा पड़ सकता था. तृप्ति ने कहा कि मेरे बालों को खिंचा गया इतना ही नहीं मेरे कपडे फाडे गए और मुझे अपशब्द कहे गए. मुख्‍यमंत्री को मामले को देखना चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए.

क्या कहा डॉक्टर ने
वहीं डॉक्टरों ने कहा कि तृप्ति के शरीर में पानी की कमी है. बीपी भी लो है साथ ही शुगर लेबल भी बढ़ा हुआ है. फिलहाल वह होश में हैं और धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहीं हैं.


पुलिस ने दी थी सलाह

मंदिर के ‘गर्भगृह’ में प्रवेश के लिए पुलिस ने उन्हें साडी पहनकर जाने की ‘‘सलाह’ दी थी, लेकिन कुछ पुजारियों और श्रद्धालुओं की ओर से रास्ता रोके जाने के बावजूद उन्होंने सलवार कमीज में ही गर्भगृह में प्रवेश किया. इससे पहले दिन में तृप्ति और अन्य महिला कार्यकर्ताएं जब कथित तौर पर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए मंदिर की ओर बढने की कोशिश कर रही थीं तब पुलिस ने एहतियातन उन्हें हिरासत में ले लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें