22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 मजिस्ट्रेट होंगे तैनात

रामनवमी जुलूस को लेकर प्रशासन ने कसी कमर हजारीबाग : रामनवमी पर्व हर्षोल्लास व भाईचारगी से मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है. नवमीं व दशवीं में निकलनेवाले जुलूस को लेकर शहर में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है. इसके लिए शहर के कुल 85 चौक-चौराहों पर […]

रामनवमी जुलूस को लेकर प्रशासन ने कसी कमर
हजारीबाग : रामनवमी पर्व हर्षोल्लास व भाईचारगी से मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है. नवमीं व दशवीं में निकलनेवाले जुलूस को लेकर शहर में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है. इसके लिए शहर के कुल 85 चौक-चौराहों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल समेत महिला बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए 12 स्थानों पर बैरिकेडिंग लगायी जायेगी. वहीं तीन स्थानों पर वॉच टॉवर लगाये जायेंगे.
वॉच टॉवर से डीसी, एसपी समेत वरीय पदाधिकारी शहर की निगरानी करेंगे. जुलूस को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए रैप, सैप, जैप, सीआरपीएफ बल को भी लगाया जायेगा. वहीं कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. प्रशासन ने ड्रोन कैमरे की भी व्यवस्था की है.
इन स्थानों पर होगी पुलिस की तैनाती: क्षेत्र के अशोक चौक, बूचर टोली चौक, जामा मसजिद, सुजायत चौक,जोदा बाबू चौक, बड़ा बाजार झंडा, जामा मसजिद रोड, कानी बाजार मसजिद, सुलेमान कॉलोनी, सरकार चौक, खिरगांव श्मशान, कसाई मुहल्ला, काजी मोहल्ला, गिलान चौक, जयप्रकाश मार्ग नीम पेड, झंडा चौक, पंच मंदिर चौक, महावरी मंडप, बॉडम बाजार, कुम्हार टोली पार नाला, बंशीलाल चौक, बाड़म बाजार दुर्गा मंडप, बड़ा अखाड़ा, सीताराम स्टूडियो, जादो बाबू चौक मसजिद, सुजायत चौक से सरदार चौक, अशोक चौक टॉवर, खनसांवा गली, लिटिल फ्लावर स्कूल छत पर, हरनाम सिंह टाल, ग्वाल टोली चौक, सुभाष मार्ग नाला पार, जैन मंदिर चौक, भगत सिंह चौक, मालवीय मार्ग ममता होटल, काली बाड़ी चौक, इंद्रपुरी चौक, पुराना बस स्टैंड, बिहारी दुर्गा मंडप, गाड़ीखाना मेहतर टोली, पैगोड़ा चौक, सदर अस्पताल, जिला परिषद चौक, सदर अस्पताल के सामने पूजा रेस्टोरेंट, अन्नदा चौक, कांग्रेस चौक, सिंदूर चौक, नगवां चौक, जैन मंदिर बड़ा बाजार, रामनगर रोड, कुम्हार टोली, नया बस स्टैंड, खिरगांव मसजिद, खिरगांव कब्रिस्तान, माली टोला, नमस्कार चौक, बाड़म बाजार झंडा चौक, मल्लाह टोली, हुरहुरू, हुरहुरू मसजिद, कार्मेल स्कूल चौक, लोहसिंघना जामुन गाछ, कल्लू चौक, हाशमियां कॉलोनी मसजिद, नूरा, झंडा चौक टॉवर, ओकनी काली मंदिर, मंडई, कसिया डीह, उत्तरी शिवपुरी महावीर मंदिर, उत्तरी शिवपुरी कारू शर्मा के मकान, अंसार नगर मसजिद, सैयद आफताब आलम के घर के पास, कोर्रा चौक, देवांगना चौक, मटवारी इमली चौक, मटवारी गांधी मैदान, मटवारी चौक, बाबू गांव जबरा, मटवारी मसजिद, मटवारी कुम्हार टोली.
तीन दिनों तक होगी प्रतिनियुक्ति: चिह्नित स्थानों पर 200 दंडाधिकारी, 200 पुलिस पदाधिकारी, 856 पुलिस बल, 215 हवलदार, 25 महिला बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपनी प्रतिनियुक्ति स्थान पर 15 से 17 अप्रैल तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. महावीर जयंती के अवसर पर भी सेवा देंगे.
कल से बंद रखी जायेंगी सभी शराब की दुकानें
रामनवमी पर्व को लेकर 15 से 17 अप्रैल तक सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. वहीं सिनेमा घर भी बंद रहेंगे. शराब दुकानों को प्रशासन की ओर से सील किया जायेगा. शराब बेचते पकड़े जाने पर शराब दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी. पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया जा चुका है.
शहर के एक दर्जन स्थान पर लगेंगे बैरियर
जुलूस व झांकियों के नियंत्रण को लेकर 12 स्थानों पर बैरियर लगाये जायेंगे. बैरियर के पास भारी संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
पैगोड़ा चौक बिजली दुकान के पास, सदर थाना के आगे नॉवेल्टी के बगल में, कॉल टैक्स चौक के पास, बाटा दुकान के पास, पंच मंदिर चौक के पास, रांची मेडिकल के सामने, अलका होटल के पास, अशोक चौक जामा मसजिद प्रथम, जामा मसजिद रोड अशोक चौक के पास दूसरा बैरियर, इंद्रपुरी चौक पूर्वी भाग और पश्चिमी भाग, पानी टंकी मेन रोड पूर्वी एवं पश्चिमी भाग में बैरियर लगाया गया है. जुलूस स्कॉट पार्टी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें