जदिया : राजेश्वरी ओपी अंतर्गत चरणे पंचायत स्थित वार्ड नंबर दो में मंगलवार की देर रात विद्युत प्रवाहित हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मवेशी समेत एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर दो निवासी हरि नारायण यादव अपने दरवाजे पर बने मचान पर सो रहे थे.
इसी बीच अहले सुबह 03:00 बजे दरवाजे के ठीक ऊपर से गुजर रही विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिर गया. चिंगारी को देख कर आंगन से परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा शोर मचाया जाने लगा. शोर सुन कर जैसे ही हरि नारायण यादव आंगन की ओर जाने लगे, तार के संपर्क में आने से झुलस गया. गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.