10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया में सीएम. प्रमंडल स्तरीय बैठक में महिलाओं से फीडबैक लेने पर चर्चा

शरािबयों पर करें कार्रवाई : सीएम सीएम ने अिधकािरयों को शराब पीने वालों पर कार्रवाई की िहदायत दी. पूर्णिया : शराबबंदी से जुड़े तथ्यों को जमीनी स्तर से प्राप्त करना होगा. आम जनता विशेषकर महिलाओं से लगातार फीडबैक प्राप्त कर शराबियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें. सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम गुप्त रखें और […]

शरािबयों पर करें कार्रवाई : सीएम

सीएम ने अिधकािरयों को शराब पीने वालों पर कार्रवाई की िहदायत दी.
पूर्णिया : शराबबंदी से जुड़े तथ्यों को जमीनी स्तर से प्राप्त करना होगा. आम जनता विशेषकर महिलाओं से लगातार फीडबैक प्राप्त कर शराबियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें. सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम गुप्त रखें और उन्हें सुरक्षा भी उपलब्ध करायें. नशा मुक्ति हेतु जनजागरूकता अभियान को लगातार जारी रखें,
ताकि एक कारगर स्थायी सामाजिक व्यवस्था स्थापित हो सके. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रमंडलीय कार्यालय में आयोजित प्रमंडलस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही. बैठक में नयी उत्पाद नीति और सात निश्चय के क्रियान्वयन की प्रगति की अद्यतन समीक्षा की गयी. मुख्यमंत्री श्री कुमार ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण शराब बंदी लागू करने से पूर्व अन्य राज्यों में लागू कानून की खामियों को दूर करते हुए नयी अत्पाद नीति बनायी गयी है.
होमियो पैथी की दवाइयों के भंडारण के संदर्भ में भारत सरकार द्वारा पूर्व से लागू कानून का राज्य में सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. उन्होंने पुलिस एवं उत्पाद प्रवर्तन तंत्र को लगातार सजग रहने एवं सख्त कार्रवाई जारी रखने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. कहा कि राज्य स्तर से सभी जिलों को ब्रेथ एनालाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है. सभी जिलों के चयनित पदाधिकारियों को इसके उपयोग हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है.
नशा मुिक्त के लिए जनजागरूकता अभियान जारी रखने का निर्देश
बैठक में नयी उत्पाद नीति और सात िनश्चय के िक्रयान्वयन की प्रगित की अद्यतन समीक्षा हुई
सभी िजलों में उपलब्ध कराया जा रहा है ब्रेथ एनालाइजर
बारी-बारी से की गयी डीएम व एसपी से पूछताछ
मुख्यमंत्री ने सभी जिला पदाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षक से एक-एक कर संपूर्ण शराब बंदी के क्रियान्वयन हेतु की जा रही कार्रवायी एवं उत्पन्न समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त किया. पूर्णिया के डीएम पंकज कुमार पाल ने बताया कि जिला में उत्पाद नियत्रण कक्ष में अब तक 9 शिकायत प्राप्त हुआ है,
जिसकें आधार पर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने अंतर राज्य सीमा क्षेत्र की सघन मोनिटरिंग हेतु एक कंपनी बीएमपी की प्रतिनियुक्ति तथा दालकोला चेकपोस्ट पर फुल बॉडी स्कैनर शीघ्र लगाने हेतु अनुरोध किया गया. डीएम ने बताया कि सब्जी के वाहनों में भी अवैध शराब के परिवहन की संभावना बनी रहती है. औचक रूप से चेकिंग की जाती है. परन्तु फुलबॉडी स्कैनर लगाने से चेकिंग का कार्य द्रुत गति से होगा तथा दालकोला चेकपोस्ट पर यातायात व्यवस्था भी सुगम बनी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें