11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव. विभिन्न पदों के लिए किया नामांकन

पूरे दिन लगी रही भीड़ तेघड़ा : तेघड़ा प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर मुखिया समेत विभिन्न पदों व जिला पर्षद के लिए अनुमंडल कार्यालय में चल रहे नामांकन को लेकर पूरे दिन समर्थकों व प्रत्याशियों की भीड़ देखी गयी. अलग-अलग अंदाज में जिला पर्षद के प्रत्याशी नामांकन करने पहुंच रहे हैं. जिला पर्षद […]

पूरे दिन लगी रही भीड़

तेघड़ा : तेघड़ा प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर मुखिया समेत विभिन्न पदों व जिला पर्षद के लिए अनुमंडल कार्यालय में चल रहे नामांकन को लेकर पूरे दिन समर्थकों व प्रत्याशियों की भीड़ देखी गयी. अलग-अलग अंदाज में जिला पर्षद के प्रत्याशी नामांकन करने पहुंच रहे हैं.
जिला पर्षद क्षेत्र के लिए बुधवार तक क्षेत्र संख्या 16 से महेंद्र कुमार, संजीव कुमार, रामनिवास चौधरी, रीता देवी, सुनील कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार, संदीप कुमार, राकेश कुमार चौधरी, कामदेव यादव, सरोज पासवान, क्षेत्र संख्या 17 से राजेश कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह, प्रमोद प्रसाद सिंह, पिंकी देवी, जर्नादन यादव, दिलीप कुमार, मो एहसान रिजवी, सैयद मजहर इमाम, सानिया परवीन, सुधा भारती, विश्वनाथ प्रसाद, क्षेत्र संख्या 18 से संजय कुमार झा, मो सद्दाम, उषा सिंह, गुड़ाकेश कुमार, बेबी देवी, रूई खातुन, विजय कुंवर, मो सिकंदर आलम, प्रमोद शर्मा, संजीव कुमार भारती तथा शिवचंद महतो नामांकन का परचा दाखिल कर चुके हैं.
इसके अलावा विभिन्न पंचायतों से मुखिया, सरपंच,पंसस समेत अन्य पदों के लिए भी नामांकन का परचा दाखिल किया जा चुका है. 14 एवं 15 अप्रैल को सरकारी अवकाश रहने के कारण नामांकन के लिए 16 अप्रैल को अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ेगी. 16 अप्रैल को ही तेघड़ा प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि है.
मुखिया प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क : नीमाचांदपुरा. डंडारी प्रखंड क्षेत्र की राजोपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया सह मुखिया पद की प्रत्याशी सावित्री देवी ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. बुधवार को पंचायत के विभिन्न वार्डों में घर-घर पहुंच कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा. इस मौके पर प्रत्याशी सावित्री देवी ने कहा कि विगत पांच वर्षों में मुखिया पद पर रहते हुए समाज का सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देती रही.
मतदान केंद्र बदलने की मांग : खोदाबंदपुर. दौलतपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या आठ के सैकड़ों वोटरों ने मतदान केंद्र बदलने की मांग की है. राज्य चुनाव आयोग से लेकर डीएम व एसडीओ को आवेदन देकर वार्ड स्थित नजदीक के सरकारी भवन में मतदान करवाने की मांग की है. इस संबंध में रंजीत पासवान उर्फ गोपाल, राजेंद्र ठाकुर, पवन कुमार, सूरज कुमार आदि ने बताया कि तीन किलोमीटर दूरी तय कर मतदान केंद्र पर वोट डालने जाते हैं , जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें